पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत, सीढ़ी से गिरकर उसकी खुद की भी गई जान nainital news
तहसील क्षेत्र के सुगाल गांव में पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत हो गई। उसके बाद घर लौट रहा फौजी भी सीढिय़ों से गिर पड़ा जिसमें उसकी भी मौत हो गई।
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), जेएनएन : तहसील क्षेत्र के सुगाल गांव में पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत हो गई। उसके बाद घर लौट रहा फौजी भी सीढिय़ों से गिर पड़ा, जिसमें उसकी भी मौत हो गई। मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जबकि राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सुगाल गांव निवासी पूर्व फौजी मदन नाथ (45) पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। गुरुवार की रात वह अचानक दीवार पर अपना सिर पटकने लगा। बुजुर्ग माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बाद में घर से बाहर निकल वह कुछ दूर रहने वाले जीत नाथ का दरवाजा पीटने लगा। क्षयरोगी जीत नाथ ने दरवाजा नहीं खोला तो इसे तोड़कर मदन नाथ भीतर घुस गया और घसीटते हुए बाहर लाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने किसी तरह जीत नाथ को उसके चंगुल से छुड़ाया। इसके कुछ ही देर बाद जीत नाथ ने दम तोड़ दिया।
मारपीट कर फौजी घर को लौट रहा था कि घर सीढिय़ां चढ़ते वक्त फिसल गया और उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत, भूपाल बिष्ट, संजय सिंह, निर्मल पंत गांव पहुंचे। ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले में फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।