Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत, सीढ़ी से गिरकर उसकी खुद की भी गई जान nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2020 01:13 PM (IST)

    तहसील क्षेत्र के सुगाल गांव में पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत हो गई। उसके बाद घर लौट रहा फौजी भी सीढिय़ों से गिर पड़ा जिसमें उसकी भी मौत हो गई।

    पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत, सीढ़ी से गिरकर उसकी खुद की भी गई जान nainital news

    गंगोलीहाट (पिथौरागढ़), जेएनएन : तहसील क्षेत्र के सुगाल गांव में पूर्व फौजी की पिटाई से ग्रामीण की मौत हो गई। उसके बाद घर लौट रहा फौजी भी सीढिय़ों से गिर पड़ा, जिसमें उसकी भी मौत हो गई। मामले में अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। जबकि राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। सुगाल गांव निवासी पूर्व फौजी मदन नाथ (45) पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। गुरुवार की रात वह अचानक दीवार पर अपना सिर पटकने लगा। बुजुर्ग माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। बाद में घर से बाहर निकल वह कुछ दूर रहने वाले जीत नाथ का दरवाजा पीटने लगा। क्षयरोगी जीत नाथ ने दरवाजा नहीं खोला तो इसे तोड़कर मदन नाथ भीतर घुस गया और घसीटते हुए बाहर लाकर उसकी पिटाई शुरू  कर दी। शोर सुनकर मौके पर पहुंच ग्रामीणों ने किसी तरह जीत नाथ को उसके चंगुल से छुड़ाया। इसके कुछ ही देर बाद जीत नाथ ने दम तोड़ दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारपीट कर फौजी घर को लौट रहा था कि घर सीढिय़ां चढ़ते वक्त फिसल गया और उसने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक विजय पंत, भूपाल बिष्ट, संजय सिंह, निर्मल पंत गांव पहुंचे। ग्रामीणों की मौजूदगी में उन्होंने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मामले में फिलहाल कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। राजस्व पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। घटना से गांव के लोग स्तब्ध हैं।

    यह भी पढ़ें : प्रेमिका के कहने पर ही एसटीएच के सफाईकर्मी ने नाजिम को मारी थी गोली, पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

    comedy show banner
    comedy show banner