Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रज्ञा ने खोल दी भाजपा की असलियत : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 19 May 2019 08:14 PM (IST)

    नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित किया जा रहा है इससे देश भर में आक्रोश है।

    प्रज्ञा ने खोल दी भाजपा की असलियत : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश

    हल्द्वानी, जेएनएन : नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि जिस तरह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को महिमामंडित किया जा रहा है, इससे देश भर में आक्रोश है। महात्मा गांधी का अपमान देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि साध्वी प्रज्ञा ने गोडसे पर बयान देकर भाजपा की असलियत भी सामने ला दी है। शनिवार को प्रेस को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ऐसा उम्मीदवार खड़ा किया है जो मालेगांव बम धमाके का आरोपी है। अभी तक उन्हें न्यायालय की ओर से क्लीन चिट भी नहीं दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साध्वी प्रज्ञा ने विवादित बयान देकर अपनी मंशा को भी उजागर कर दिया है। यह वही प्रज्ञा हैं, जिन्होंने बयान दिया था कि बाबरी मस्जिद तोडऩे में उनकी अहम भूमिका रही। महाराष्ट्र के शहीद हेमंत करकरे की मृत्यु मेरे श्राप के कारण हुई। अब इसी महिला ने महात्मा गांधी का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नेता प्रतिपक्ष कहती हैं, इस तरह के बयानों से राष्ट्रवाद का मुद्दा बनाकर चुनाव लडऩे वाली भारतीय जनता पार्टी की हकीकत देश के सामने आ चुकी है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही भाजपा को भी इसे पार्टी से निष्कासित करना चाहिए। इससे जहां देश की छवि खराब हो रही है, वहीं देश के अंदर का माहौल भी दूषित हो रहा है।

    यह भी पढ़ें : इलेक्‍शन ड्यूटी : अगले पांच दिन कुमाऊं के नौ विभागों में नहीं मिलेंगे डायरेक्टर और एमडी

    यह भी पढ़ें : मतगणना परिसर में मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंधित, पढ़िए पूरी खबर

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

    comedy show banner
    comedy show banner