Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्वतीय क्षेत्रों में फिर होगा हिमपात, मैदान में ओलावृष्टि की संभावना

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 30 Jan 2019 12:52 PM (IST)

    उत्तराखंड में मौसम का मिजाज करवट बदलने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीती 21 और 22 जनवरी को गिरी बर्फ अभी पूरी तरह पिघली भी नहीं है और एक बार फिर से बर्फबारी के आसार बन गए हैं।

    पर्वतीय क्षेत्रों में फिर होगा हिमपात, मैदान में ओलावृष्टि की संभावना

    हल्द्वानी, जेएनएन : उत्तराखंड में मौसम का मिजाज करवट बदलने वाला है। पर्वतीय क्षेत्रों में बीती 21 और 22 जनवरी को गिरी बर्फ अभी पूरी तरह पिघली भी नहीं है और एक बार फिर से बर्फबारी के आसार बन गए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 30 जनवरी की शाम से अगले 24 घंटों में प्रदेश के अनेक स्थानों विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हिमपात हो सकता है। नैनीताल तथा ऊधमसिंह नगर में ओलावृष्टि की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को दिनभर मौसम साफ रहा, लेकिन शाम होते ही आसमान में आंशिक रूप से बादलों ने डेरा डाल दिया। तराई-भाबर में ठंडी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट है और ठंड का असर बना हुआ है। मुक्तेश्वर में दिन में चटख धूप खिलने से अधिकतम तापमान में मामूली इजाफा हुआ। हालाकि अधिकतम तापमान में अभी भी सामान्य से चार डिग्री की कमी बनी हुई है। यहां मंगलवार की दोपहर अधिकतम तापमान महज 8.4 डिग्री रहा। जबकि न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    यह भी पढ़ें : सरोवर नगरी में बर्फबारी ट्रैफिक के लिए बनी मुसीबत, पिघलाने के लिए डाला नमक

    यह भी पढ़ें : यशपाल आर्य ने फिर चुनाव लड़ने की मंसा जाहिर की, हरदा को बताया बड़ा भाई