Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरोवर नगरी में बर्फबारी ट्रैफिक के लिए बनी मुसीबत, पिघलाने के लिए डाला नमक

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Jan 2019 07:23 PM (IST)

    सरोवर नगरी में बर्फबारी ट्रैफिक के लिए मुसीबत बन गई है। पाला गिरने से फिसलन की वजह से अफसर कर्मचारियों को दफ्तर तक पैदल दूरी नापनी पड़ी है।

    सरोवर नगरी में बर्फबारी ट्रैफिक के लिए बनी मुसीबत, पिघलाने के लिए डाला नमक

    नैनीताल, जेएनएन । सरोवर नगरी में बर्फ के ऊपर पड़े पाले ने वाहन चालकों की मुसीबत बढ़ा दी है। पाले की वजह से कलक्ट्रेट, कमिश्नरी, जिला जजी के कर्मचारियों को तल्लीताल से पैदल दफ्तर जाना पड़ा तो बारापत्थर में रामनगर-काशीपुर जा रही बस का पाले में संतुलन बिगड़ गया। चालक ने सुझबूझ से वाहन को नियंत्रित किया तो यात्री बस से उतर गए।
    दरअसल कलक्ट्रेट रोड में फांसी गधेरा, बारापत्थर, डीएसबी मार्ग बर्फ में पाला गिरने से खतरा बढ़ गया है। लोनिवि की ओर से इन सड़कों को जेसीबी से नमक छिडऩके बाद यातायात के लिए खोला गया। जबकि बारापत्थर से किलबरी-पंगोठ मार्ग यातायात सुबह खतरे के बीच एक सवारी वाहन नैनीताल पहुंचा जबकि फिसलन को देखते हुए पर्यटक टैक्सियों को बारापत्थर से आगे नहीं जाने दिया गया। इधर करीब पौने 12 बजे नैनीताल से काशीपुर-रामनगर जा रही सवारियों से भरी बस संख्या यूपी-04, पीए-0209 बारापत्थर के समीप बर्फ में पड़े पाले में एकाएक असंतुलित हो गई। चालक ने सूझबुझ से बस को रोक दिया तो यात्री उतर गए। चंद मिनटों के बाद लोनिवि कर्मी जेसीबी के साथ पहुंच गए। उन्होंने सड़क पर नमक छिड़को बर्फ पिघल गई। इसके बाद यात्रियों ने धक्का देकर बस को आगे बढ़ाया।
    इस दौरान पाले में एक बाइक  रपट गई। उस पर सवार दो लोग बाल-बाल बच गए। तल्लीताल फांसी गधेरे से ऊपर को पाले में फिसलन को देखते हुए पुलिस ने कलक्ट्रेट मार्ग पर वाहन संचालन रोक दिया। जिस कारण कलक्ट्रेट, कश्मिनरी, जिला जजी, तहसील के कर्मचारियों को पैदल ही दफ्तर पहुंचना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई वाले इलाके बने डेंजर जोन
    बर्फ में पाला गिरने के शहर के ऊंचाई वाले इलाकों के संपर्क मार्ग डेंजर जोन बन गए। मंगलवार को सात नंबर, मेविला कम्पाउंड, चिडिय़ाघर मार्ग, स्टोनले आदि क्षेत्रों को जाने वाली सड़कों पाले में फिसलने से कई लोग चोटिल हो गए। लोनिवि के वरिष्ठ अनुरक्षक खीम सिंह के अनुसार सड़कों पर करीब 20 कुंतल नमक छिड़का गया। जिसके बाद सड़कें यातायात योग्य हो सकी।

    यह भी पढ़ें : हल्‍द्वानी के महिला चिकित्‍सालय में न चिकित्‍सक हैं न ही बुनियादी सुविधाएं
    यह भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर की गुंडई, स्कूल में घुसकर महिला अभिभावक को दौड़ा दौड़ाकर पीटा