Uttarakhand Lockdown Day 6 : बरात लेकर उत्तर प्रदेश जा रहे दूल्हे और परिजनों को लौटाया
रुद्रपुर के खेड़ा निवासी युवक की बरात प्रशासन से अनुमति के बाद उत्तर प्रदेश रामपुर के शाहबाद जा रही थी। लेकिन लॉकडउन के कारण पुलिस लौटा दिया।
रुद्रपुर, जेएनएन : लॉकडाउन का असर शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों पर भी पड़ा है। ऊधमसिंहनगर जिले में जहां कुछ दिन पहले बिना अनुमति के बरात लेकर आना दूल्हा-दूल्हन के परिजनों को भारी पड़ गया, वहीं दूल्हे समेत अन्य लोगों को रात हवालात में गुजारनी पड़ी थी। लॉकडाउन के कारण ऊधमसिंहनगर से ही शादी में व्यवधान पड़ने का एक और मामला सामने आया है। दरअसल रुद्रपुर के खेड़ा निवासी युवक की बरात प्रशासन से अनुमति के बाद उत्तर प्रदेश रामपुर के शाहबाद जा रही थी। लेकिन लॉकडउन को सख्त बनाने और सीमा को पूरी तरह से सील करने के कारण पुलिस प्रशासन ने लाख अनुरोध करने के बावजूद बरातियाें को सीमा पार नहीं करने दिया। नतीजा दूल्हे समेत परिजनों को लाैटना पड़ा।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके तहत आवश्यक सेवाओं के लिए ही कुछ समय तक लोगों को छूट दी जा रही है। शादी-विवाह समेत अन्य जरूरी कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी पड़ रही है। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है। संक्रमण को रोकने के लिए सोमवार से नियमों को और सख्त कर दिया गया है।
रुद्रपुर खेड़ा निवासी रहमान खान ने शादी के लिए कुछ दिन पहले प्रशासन ने अनुमति ले ली थी। सोमवार को वह अपने तीन अन्य परिजनों के साथ कार से बरात लेकर रामपुर के शाहबाद जा रहा था। रामपुर रोड पर हो रही चेकिंग में पुलिस ने दूल्हे के वाहन को रोक लिया। जब रहमान के परिजनों ने पुलिसकर्मियों को पास दिखाया तो वे नहीं माने। काफी समझाने के बाद भी पुलिसकर्मियों ने उनकी एक न सुनीं और उन्हें वापस रुद्रपुर को लौटा दिया। हालांकि बताया जा रहा है कि बाद में वह जैसे-तैसे अधिकारियों से वार्ता कर बरात लेकर शाहबाद के लिए रवाना हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।