Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Lockdown Day 6 : एक माह तक किराया मांगा तो प्रशासन करेगा सख्‍त कार्रवाई

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 30 Mar 2020 07:35 AM (IST)

    डीएम सविन बंसल ने बताया कि जहां भी छात्र श्रमिक प्रवासी मजदूर किराए पर निवास कर रहे हैं ऐसे भवन स्वामी आगामी एक माह तक किराए की मांग नहीं करेंगे।

    Uttarakhand Lockdown Day 6 : एक माह तक किराया मांगा तो प्रशासन करेगा सख्‍त कार्रवाई

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने और सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है । डीएम सविन बंसल ने बताया कि जहां भी छात्र, श्रमिक, प्रवासी मजदूर किराए पर निवास कर रहे हैं ऐसे भवन स्वामी आगामी एक माह तक किराए की मांग नहीं करेंगे। और न ही भवन खाली करने का दबाव बनाएंगे। ऐसा करने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा डीएम ने श्रमिकों, मजदूरों और ठेकेदारों को इस अवधि में वेतन भुगतान करने, भोजन और शेल्टर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार द्वारा व्यवस्था नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने अधीनस्थों को यह भी निर्देश दिया है कि लॉक डाउन में किसी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। कोई भी व्यक्ति नागरिक अनाधिकृत रूप से जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए घूमते हुए पाया गया तो उसे 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा जाएगा। इसके साथ ही उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा। डीएम ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी की अवधि में फिजिकल डिस्टेंस का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं। सविन बंसल डीएम ने कहा कि पीपीई किट व थर्मल स्कैनर के लिए डिमांड की गई है, लेकिन बाजार में उपलब्ध नहीं है। कहीं से भी हमें उपलब्ध हो जाए हम खरीदने को तैयार हैं। हमारे पास बजट की कमी नहीं है।

    यह भी पढें

    ऊधमिसंहनगर जिले में गरीबों और बेसहारा लोगों के लिए शुरू होंगे 300 मोदी किचन 

    बागेश्‍वर में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाने का प्रयास, घाटी में दहशत का माहौल