Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंदा देवी चोटी पर आए एवलांच में लापता हैं आठ पर्वतारोही, फिर भी पोलैंड का दल निकला फतह करने

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jun 2019 12:17 PM (IST)

    जिला प्रशासन द्वारा रोकने के बाद भी पोलैंड का पर्वतारोही दल नंदा देवी चोटी आरोहण कर रहा है। 20 सदस्यीय दल के दस पर्वतारोही चोटी पर चढऩे का अभियान प्रा ...और पढ़ें

    Hero Image
    नंदा देवी चोटी पर आए एवलांच में लापता हैं आठ पर्वतारोही, फिर भी पोलैंड का दल निकला फतह करने

    मुनस्यारी/पिथौरागढ़, जेएनएन : जिला प्रशासन द्वारा रोकने के बाद भी पोलैंड का पर्वतारोही दल नंदा देवी चोटी आरोहण कर रहा है। 20 सदस्यीय दल के दस पर्वतारोही चोटी पर चढऩे का अभियान प्रारंभ कर चुके हैं, जबकि दस लोग वहां खराब मौसम एवं एवलांच को देखते हुए वापस मुनस्यारी पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     13 मई को नंदा देवी अभियान पर गए यूके, यूएसए और आस्ट्रेलिया का 11 सदस्यीय दल नंदा देवी ईस्ट आरोहण में गया था। 26 मई को एवलांच आने से इस दल के सात सदस्य लापता हो गए। जिनकी खोज एवं बचाव का कार्य अब तक चल रहा है। मई अंतिम सप्ताह में ही बीस सदस्यीय पोलैंड का दल भी मिलम ग्लेशियर और नंदा देवी अभियान पर निकला। नंदा देवी में पूर्व में आए एवलांच के चलते सात पर्वतारोहियों के लापता होने के कारण इस दल को मर्तोली के पास आइटीबीपी ने रोक दिया था। साथ ही आगे न जाने की हिदायत भी दी थी। रोक के बावजूद भी यह दल नंदा देवी बेस कैंप रवाना हो गया। इधर जिला प्रशासन ने बताया कि पोलैंड के दल को नंदा देवी बेस कैंप में रोक दिया गया है और उन्हें आरोहण करने से मना कर दिया है।

    इसी दल के दस पर्वतारोहियों के साथ गए दस सहयोगी वापस मुनस्यारी पहुंच चुके हैं। मुनस्यारी लौटे सदस्यों ने बताया कि दल के दस पर्वतारोही नंदा देवी चोटी आरोहण कर रहे हैं। दल के सदस्य राजा ने बताया कि चार जून को आइटीबीपी ने उनके मोबाइल फोन पर अभियान में नहीं जाने देने का संदेश भेजा था जो उन्हें दस जून को वापसी के दौरान मोबाइल में सिग्नल आने के बाद दिखा है। पोलैंड के पर्वतारोही दल का लीडर एवरेस्ट विजेता है। वापस लौटे सदस्यों ने बताया कि नंदा देवी में मौसम बेहद खराब है और वहां पर रोज ही एवलांच आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें : लापता पर्वतारोहियों की खोज के लिए पिंडारी से रेस्क्यू टीम रवाना, जानिए

    यह भी पढ़ें : एवरेस्ट पर तिरंगा फहराकर सुरजीत रावत ने उत्तराखंड का नाम किया रोशन, जानिए

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप