Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तराई में नशे के कारोबार पर नकेल के लिए 'प्लान पंजाब ' करेगा काम

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Sep 2019 03:07 PM (IST)

    नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पंजाब से सीख लेने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पंजाब में अपनाई जा रही नीति का अध्ययन किया जा रहा है।

    तराई में नशे के कारोबार पर नकेल के लिए 'प्लान पंजाब ' करेगा काम

    संदीप जुनेजा, किच्छा (ऊधमसिंह नगर)। नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पंजाब से सीख लेने की तैयारी कर ली है। इसके लिए पंजाब में अपनाई जा रही नीति का अध्ययन किया जा रहा है। नीति का ड्राफ्ट पंजाबी में होने के कारण उसका अनुवाद कराया जा रहा है। खास बात यह रहेगी कि नशे के कारण यदि किसी व्यक्ति की मौत होती है तो उस तक नशा पहुंचाने वाले के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। ऊधमसिंह नगर जिला नशा उन्मूलन के लिए पंजाब के नक्शे कदम पर चल पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे का कारोबार साल दर साल बढ़ता जा रहा है। यहीं समस्या एक समय पंजाब के युवाओं के सामने भी आई थी। इसे देखते हुए वहां नशे की वजह से मौत होने की दशा में नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर इस पर अंकुश लगाने की कार्रवाई की थी। जिसका व्यापक असर पंजाब में दिखाई भी दिया। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के पंजाब से होने के कारण नशे पर लगाम कसने के लिए अपने अनुभवों का लाभ मिनी पंजाब यानी ऊधमसिंह नगर में भी लागू करने जा रहे हैं। ऐसे में अब एक तरफ तो नशे के कारोबार से एकत्र की गई अकूत संपत्ति को अटैच करने की कार्रवाई को धरातल पर उतारने का काम शुरु कर दिया है। वहीं पंजाब की नीति को लागू कर सौदागरों पर शिकंजा कसा जाएगा। 

    पुलिस कर्मी के मिले होने के प्रमाण मिले तो बचेंगे नहीं

    नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एसएसपी ने स्पष्ट किया कि पुलिस कर्मियों के नशे के कारोबारियों से मिले होने के प्रमाण मिले तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई ऐसी होगी कि ऐसा कर्मी ङ्क्षजदगी में फिर कभी नौकरी के बारे में सोच भी नहीं पाएगा। बरिंदरजीत सिंह, एसएसपी ऊधमसिंह नगरका कहना है कि नशे पर लगाम कसने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी के लिए टीम भेजी गई थी। टीम ने वहां से पत्रावलियां ली है जो गुरमुखी में होने के कारण उसका अनुवाद किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें : जंगल में घुसे शिकारियों ने बीट वाचर पर किया हमला, सात पकड़े गए, बाकी नदी तैरकर हुए फरार