पायलट बाबा एसटीएच की आइसीयू में भर्ती, चिकित्सकों ने बताया हालत स्थिर, रिपोर्ट का इंतजार
कंप्यूटर एजुकेशन घोटाले के आरोपित कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसिन विभाग की आइसीयू में भर्ती कराया गया है।
हल्द्वानी, जेएनएन : कंप्यूटर एजुकेशन घोटाले के आरोपित कपिल अद्वैत उर्फ पायलट बाबा को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के मेडिसिन विभाग की आइसीयू में भर्ती कराया गया है। पायलट बाबा की हालत फिलहाल स्थिर है। एसटीएच प्रशासन सभी जांच रिपोर्ट आने के बाद ही तबियत संबंधी स्पष्ट जानकारी देने की बात कह रहा है। जरूरत पडऩे पर मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया जा सकता है।
25 नवंबर 2008 को हल्द्वानी के गौजाजाली निवासी पूर्व दर्जा मंत्री हरीश पाल ने ज्योलीकोट चौकी में तहरीर दी थी। इस पर आइकावा इंटरनेशनल एजुकेशन तल्ला गेठिया के हिमांशु राय, पायलट बाबा, इशरत खान, इरफान खान, विजय यादव, पीसी भंडारी व मंगल गिरी के खिलाफ धारा 420, 406, 506 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। हरीश पाल का आरोप था कि कंप्यूटर सेंटर संचालन को 50,500 रुपये देने का भरोसा देकर उनके साथ धोखाधड़ी की गई थी। मामले की सीबीसीआइडी जांच कराई गई, जिसके बाद जून 2010 में सीआइडी ने जांच पूरी कर आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किए थे। इसके बाद सभी आरोपितों को समन भेजे गए। पायलट बाबा ने हाईकोर्ट में अर्जी देकर आत्मसमर्पण करने व उसी दिन जमानत देने की गुहार लगाई। गुरुवार दोपहर व्हील चेयर पर पहुंचे पायलट बाबा ने सीजेएम न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर पायलट बाबा को जेल भेजने व 14 अप्रैल को अगली सुनवाई के आदेश दिए।
वहीं गुरुवार देर शाम बाबा ने हालत बिगडऩे की शिकायत की तो देर रात ही पायलट बाबा को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि पायलट बाबा को अस्पताल के मेडिसिन विभाग की आइसीयू में भर्ती कराया गया है। 90 वर्ष की उम्र होने की वजह से उन्हें शुगर, ब्लड-प्रेशर, सांस लेने में समस्या व किडनी की पुरानी बीमारियां हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। पायलट बाबा सीने में दर्द होने की भी शिकायत कर रहे हैं। शनिवार को उनके हार्ट की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही उनके स्वास्थ्य के बारे में स्पष्ट कहा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो मेडिकल बोर्ड बनाकर उनकी जांच कर न्यायालय को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।