Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्नी के साथ दोस्‍त को आपत्तिजनक हाल में देख बौखला गया था दोस्‍त, इसलिए की हत्‍या

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 11:53 AM (IST)

    हत्यारोपी मृतक का दोस्त ही था जिसने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था तभी से उसने हत्या करने की ठान ली थी।

    पत्नी के साथ दोस्‍त को आपत्तिजनक हाल में देख बौखला गया था दोस्‍त, इसलिए की हत्‍या

    रुद्रपुर, जेएनएन : फुलसुंगी में बोरे में बंद मिले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में एक दंपती को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा, ईंट के साथ ही हत्यारोपित के खून से लथपथ कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। हत्यारोपी मृतक का दोस्त ही था, जिसने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था, तभी से उसने हत्या करने की ठान ली थी। मौका लगते ही फावड़े और फिर ईंट से हमला कर दोस्त की हत्या कर दी। इसके बाद शव ठिकाने लगाने के लिए गांव से तीन सौ मीटर दूर फुलसुंगी में सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार सुबह फुलसुंगी में रोड के किनारे गंगापुर निवासी किसान राणा प्रताप ङ्क्षसह पुत्र सुरेंद्रनाथ सिंह की खून से लथपथ लाश मिली थी। एसएसपी बङ्क्षरदरजीत ङ्क्षसह ने बताया कि हत्या के खुलासे को पुलिस ने मृतक के मोबाइल नंबर की सीडीआर निकाली, जिसमें अंतिम कॉल मृतक राणा प्रताप ङ्क्षसह के पड़ोसी और दोस्त अनिल ङ्क्षसह पुत्र अलख नारायण ङ्क्षसह की थी। इस पर पुलिस ने अनिल ङ्क्षसह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में अनिल ने बताया कि वह सिडकुल की औरंगाबाद इलेक्ट्रिकल्स में काम करता है। मृतक राणा प्रताप ङ्क्षसह से उसकी दोस्ती थी और उसका घर आना जाना रहता था। इस बीच राणा प्रताप के उसकी पत्नी से संबंध हो गए। तीन अप्रैल की शाम को उसने राणा प्रताप को अपने घर दावत पर बुलाया था। राणा प्रताप के कहने पर वह पेप्सी लेने के लिए दुकान पर चला गया। जब वह वापस घर पहुंचा तो राणा प्रताप उसकी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हाल में था। इस पर उसने उसके सिर पर फावड़े के विंटे से वार कर दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद ईंट से सिर में कई वार कर उसकी हत्या कर दी। बाद में नाड़े से हाथ-पैर बांधकर खाद के खाली कट्टे में डाला और स्कूटी में रखकर शव को श्मशान घाट से पहले फुलसुंगा रोड की झाडिय़ों में फेंक दिया। इस पर पुलिस ने हत्यारोपित अनिल को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्यारोपित की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त फावड़े का विन्टा का अगला हिस्सा और खून से लथपथ कपड़े बरामद किए।

    एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपित की पत्नी रुकमणि उर्फ मिनी ने भी साक्ष्य छिपाने के लिए घर और छत पर पड़े खून के निशान साफ किए। साथ ही लाश ठिकाने लगाने में पति अनिल का सहयोग किया। दोनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें : खुलासा : यूपी के एटा, शाहजहांपुर व फर्रुखाबाद के बदमाशों ने उड़ाई थी तीन किराए पर ली बुलेट

    यह भी पढ़ें : सौम्‍या गुरुरानी ने 30वीं रैंक तो शैलजा पांडे ने पहले प्रयास में आइएएस में हासिल की सफलता