Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेयजल समस्या पर भड़के लोगों ने रामनगर में किया प्रदर्शन

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 04:27 PM (IST)

    रामनगर के ईदगाह मोहल्ला में पेयजल समस्या के खिलाफ लोगों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। लोगों ने समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

    रामनगर, नैनीताल [जेएनएन]: रामनगर के ईदगाह मोहल्ला में पेयजल समस्या के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। क्षेत्रवासियों ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।
    इस दौरान कुछ लोग बाल्टी लेकर धरने पर बैठे। उनका कहना था कि मोहल्ले में तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। इस संबंध में एडीबी अधिकारी को फोन से अवगत कराने के बावजूद कोई हल नहीं निकाला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा
    क्षेत्रवासियों ने एसडीएम परितोष वर्मा से समस्या का समाधान कराने की मांग की। इस पर एसडीएम ने एडीबी और जल संस्थान अधिकारियों को पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। इस पर जल संस्थान के एई एके सिंह ने जल्द आपूर्ति सुचारु कराने का आश्वासन दिया।

    पढ़ें-पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों का जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन
    प्रदर्शन करने वालों में भावना भट्ट, लीला, प्रीति रिखड़ी, लीला बढ़ानी, मनोज तिवारी, नवीन करगेती, प्रकाश बिष्ट, आनंद जोशी, पिंकी महरा, तारा देवी आदि मौजूद थे।
    पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी

    पढ़ें:- रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना

    पढ़ें-सीएम हरीश रावत से वार्ता के बाद रोडवेज की हड़ताल खत्म