Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरे

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 06 Mar 2018 03:50 PM (IST)

    नैनीताल के मल्ला कृष्णापुर के ढाई दर्जन परिवार पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं। इससे परेशान लोगों ने सड़क पर उतरकर संबंधित विभागाों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

    पानी की किल्लत से जूझ रहे लोग, खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरे

    नैनीताल, [जेएनएन]: शहर में पेयजल संकट अब भी बरकरार है। झील संरक्षण के बहाने की गई रोस्टिंग के बीच पेयजल सप्लाई नहीं हो रही है, जिससे लोगों की परेशानियां बढ़ती ही जा रही है। 

    तल्लीताल के मल्ला कृष्णापुर के ढाई दर्जन परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। यहां दोपहर तक पानी की एक बूंद भी नहीं टपकी, जिससे परेशान लोग खाली बर्तन लेकर सड़क पर आ गए। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान और एडीबी के खिलाफ प्रदर्शन किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि एडीबी और जल संस्थान एक-दूसरे पर दोष मढ़कर उपभोक्ताओं को गुमराह कर रहे हैं। सूचना पर जल संस्थान के अवर अभियंता गोपाल कार्की मौके पर पहुंचे। उन्हें लोगों को समझाया कि शाम को एडीबी के अधिकारी क्षेत्र का दौरा करेंगे। जिसके बाद लोग पानी की सप्लाई शाम तक हर हाल में करने के आश्वासन पर लौटे

    यह भी पढ़ें: छात्रों ने सड़क पर लेटकर लगाया जाम, नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

    यह भी पढेेंं: अब बस्ते के बोझ से मिलेगा छुटकारा, टैबलेट से होगी पढ़ाई

    यह भी पढ़ें: अब नई किरण वेबसाइट पर विद्यार्थी कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई