Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमाने फीस से गुस्‍साए अभिभावक सनवाल स्‍कूल पर धमके, जमकर किया हंगामा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 12:16 PM (IST)

    सनवाल पब्लिक स्कूल में सालाना खर्च के बहाने हर बच्चे के अभिभावक से तीन हजार वसूली से भड़के अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा।

    Hero Image
    मनमाने फीस से गुस्‍साए अभिभावक सनवाल स्‍कूल पर धमके, जमकर किया हंगामा

    नैनीताल, जेएनएन। सनवाल पब्लिक स्कूल में सालाना खर्च के बहाने हर बच्चे के अभिभावक से तीन हजार वसूली से भड़के अभिभावकों ने विद्यालय में जमकर हंगामा काटा। साथ ही प्रधानाचार्य व प्रबंधन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। करीब तीन घंटे हंगामे के बाद प्रधानाचार्य ने साफ किया कि मार्च से मार्च तक 13 माह की फीस नहीं बल्की फरवरी को ब्रेक कर वसूली जाएगी। साथ ही सालाना तीन हजार खर्च की राशि को भी कम करने के लिए लिखित आपत्ति देने को कहा है। इसके लिए सोमवार को प्रबंधन द्वारा अभिभावकों के साथ बैठक कर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तमाम अभिभावक सनवाल स्कूल धमक गए। उन्होंने प्रधानाचार्य कक्ष से बाहर हंगामा शुरू कर दिया। इसमें महिलाएं भी थीं। अभिभावकों ने कहा कि प्रबंधन द्वारा साल में 13 माह की फीस वसूली के साथ ही इस बार से सालाना तीन हजार अतिरिक्त चार्ज भी जोड़ा गया है। आरोप लगाया कि शिक्षक दिवस से लेकर अन्य दिवसों पर बच्चों से वसूली की जा रही है। अवकाश की सूचना तक नहीं दी जा रही। घर से बच्चों की किताब मंगाकर रद्दी में बेची जा रही है। अभिभावकों ने दो टूक कह दिया कि विद्यालय के खर्च वह नहीं देंगे। बिजली पानी का बिल भी अभिभावकों से लिया जा रहा है। इस दौरान प्रधानाचार्य ई इमैन्‍युअल ने अभिभावकों को समझाया मगर वह शुल्क में कमी तक मानने को तैयार नहीं हुए।

    बाद में अभिभावकों ने प्रधानाचार्य कक्ष में जाकर खूब हंगामा काटा। साथ ही साफ कर दिया कि सलाना तीन हजार चार्ज किसी भी हालत में नहीं देंगे। इस दौरान प्रधानाचार्य ने कहा कि अब मार्च से मार्च तक फरवरी ब्रेक कर फीस ली जाएगी। सालाना खर्च के मामले में लिखित आपत्ति के बाद निर्णय होगा। जिसके बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान गणेश जोशी, विजय पंवार, इरशाद हुसैन, नासिर खान,  वैशाली, सबिया समेत दर्जनों अभिभावक शामिल रहे।

    यह भी पढ़ें : रानीखेत में पहली बार दिखी उडऩे वाली गिलहरी, देश में उड़ान भरने वाली 12 ही प्रजातियां बची हैं

    यह भी पढ़ें : एक हाथी को बचाने के लिए 174 दिन से से चल रही कवायद, अब तक लाखों रुपए हो चुके खर्च