Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट को किया गया हाई अलर्ट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2020 11:53 AM (IST)

    देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिसे देखते हुए पंतनगर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

    coronavirus : कोरोना वायरस को लेकर पंतनगर एयरपोर्ट को किया गया हाई अलर्ट

    पंतनगर, जेएनएन : देश में कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। जिसे देखते हुए पंतनगर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिले के स्वास्थ्य विभाग एवं राममूर्ति चिकित्सालय बरेली के डॉक्टरों की टीम आधुनिक चिकित्सा उपकरणों के साथ एयरपोर्ट के हवाई यात्रियों की गंभीरता से जांच कर रही है।एयरपोर्ट में प्रत्येक कर्मचारी को मेडिकल मास्क दिया गया। वीआईपी लाउंज में सैनिटाइजर लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से पंतनगर एयरपोर्ट को भी हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर दिल्ली व देहरादून से आने वाले यात्रियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एयरपोर्ट कर्मियों सहित सुरक्षा स्टाफ, एयर इंडिया, अग्निशमन विभाग व एविएशन कंपनी के कर्मियों मेडिकल मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं। विदेश से सिडकुल जाने के लिए हवाई यात्रा कर पंतनगर पहुंच रहे यात्रियों की एयरपोर्ट में कई चरणों की सघन जांच के बाद ही एयरपोर्ट से बाहर निकलने दिया जा रहा है।

    जांच के बाद ही यात्रियों को छोड़ा जा रहा

    एसके सिंह, डायरेक्टर, पंतनगर एयरपोर्ट ने बताया कि कोरोना वायरस से खतरे को देखते हुए पंतनगर एयरपोर्ट को हाई अलर्ट पर रखा गया है। सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन जांच के बाद ही बाहर निकलने दिया जा रहा है। मेरा स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध है कि कुछ विशेष उपकरणों की मदद से यात्रियों की और अधिक गहराई से जांच करें।

    यह भी पढ़ें : कोरोना से बचाव के कारण जल संस्थान में हाथ मिलाना बंद, बोल रहे नमस्कार

    यह भी पढ़ें : ईडी की टीम ने मनी लांड्रिंग मामले में हल्‍द्वानी के कारोबारी की पत्नी से पांच घंटे की पूछताछ