कोरोना से बचाव के कारण जल संस्थान में हाथ मिलाना बंद, बोल रहे नमस्कार nainital news
अगर आप हल्द्वानी जल संस्थान कार्यालय पहुंचें और अफसर या कर्मचारी हाथ मिलाने से इन्कार कर दें तो बुरा न मानें। दरआसल यहां कोरोना से बचाव के लिए नमस्कार किया जा रहा है।
हल्द्वानी, जेएनएन : अगर आप हल्द्वानी जल संस्थान कार्यालय पहुंचें और अफसर या कर्मचारी हाथ मिलाने से इन्कार कर दें तो बुरा न मानें। दरअसल जल संस्थान के अफसरों ने कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी करते हुए हाथ मिलाने के बजाय भारतीय परंपरानुसार नमस्कार का अभिवादन करने व स्वीकार करने के आदेश दिए हैं। यही नहीं कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति पर भी रोक लगा दी गई है। अगले आदेश पर अफसर व कर्मचारी हस्ताक्षर कर उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
जल संस्थान में इन दिनों बिल जमा करने का काम जोर-शोर से चल रहा है। जिस कारण सुबह से शाम तक कार्यालयों व कलेक्शन सेंटरों में लोगों की भीड़ रहती है। इसके साथ ही अपनी समस्या व शिकायतें लेकर लोग पहुंचते हैं। वहीं कोरोना वायरल को लेकर अफसर अलर्ट हो गए हैं। जल संस्थान के सचिव प्रशासन आरके रोहेला ने सभी अधिशासी अभियंताओं को आदेश जारी करते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज न कराकर रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के आदेश जारी किए हैं।
वहीं हल्द्वानी डिवीजन के अधिशासी अभियंता विशाल कुमार ने आदेश जारी कर अफसर व कर्मचारियों से आपस में या बाहरी व्यक्ति से हाथ नहीं मिलाने के लिए कहा है। उन्होंने नमस्कार कहने या अभिवादन स्वीकार करने के लिए कहा है। इसके अलावा दस्तावेजों को पलटने के लिए थूक का इस्तेमाल न करने, कैश काउंटरों में तैनात कर्मचारियों के निर्धारित मानक के अनुसार मास्क का उपयोग करने, किसी अधिकारी या कर्मचारी को खांसी, जुकाम, गले में खरास व बुखार की शिकायत होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेने व जरूरत पडऩे पर अवकाश लेने के लिए कहा गया है। यही नहीं सभी से दिन में चार से पांच बार हाथ साफ रखने के लिए सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए कहा गया है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कार्यालयों व कलेक्शन सेंटरों में लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना वायरस से बचाव से तरीके भी चस्पा कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।