Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्योलीकोट अनियंत्रित होकर खाई में गिरा टैंकर, हादसे में एक की मौत, तीन घायल nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2020 11:14 AM (IST)

    नैनीताल के ज्योलीकोट एक कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

    ज्योलीकोट अनियंत्रित होकर खाई में गिरा टैंकर, हादसे में एक की मौत, तीन घायल nainital news

    नैनीताल, जेएनएन : नैनीताल के ज्योलीकोट एक कैंटर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तल्लीताल एसओ विजय मेहता ने बताया कि कैंटर संख्या यूए-04, डी 8675 बेलवा खान से हल्द्वानी की तरफ जा रहा था। आमपड़ाव के पास अचानक चालक के नियंत्रण खो देने से कैंटर अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिरकर पलट गया। हादसे में हरीश लाल पुत्र स्व. शंकरलाल निवासी बेलवा खान उम्र 32 वर्ष की मृत्यु हो गई जबकि चालक गोविंद लाल पुत्र स्व. श्रीराम उम्र 50 वर्ष, विजय पुत्र बालकिशन उम्र 26 वर्ष, विनोद पुत्र बालकिशन उम्र 34 वर्ष निवासीगण बेलवाखान नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । जिन्हें उपचार हेतु सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया है। हादसे की सूचना पर ज्योलीकोट चौकी प्रभारी चंद्रशेखर कन्याल समेत पुलिस फोर्स पहुंचा और घायलों को खाई से निकालकर हल्द्वानी भेजा।

    यह भी पढ़ें : जीआरपी चौकी के पास मुरादाबाद के युवक ने पेड़ से लटककर कर ली खुदकशी 

    यह भी पढ़ें : अवैध रूप से हुए खड़िया खनन मामले में हाईकोर्ट ने डीएम बागेश्‍वर से मांगी रिपोर्ट