Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus Lockdown : कल से शराब की दुकानों में आने लगेंगे ब्रांड, बढ़े दामों पर मिलेगी शराब

    सरकार के शराब के दाम बढ़ाने के आदेश देने पर शुक्रवार को ठेकेदारों ने जमकर मनमानी की। ठेकेदारों ने बोतलों पर 20 से 100 रुपये तक अधिक वसूले।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Fri, 08 May 2020 06:44 PM (IST)
    Coronavirus Lockdown : कल से शराब की दुकानों में आने लगेंगे ब्रांड, बढ़े दामों पर मिलेगी शराब

    हल्द्वानी, जेएनएन : सरकार के शराब के दाम बढ़ाने के आदेश देने पर शुक्रवार को ठेकेदारों ने जमकर मनमानी की। दोपहर तक शराब के बढ़े दाम की लिस्ट आबकारी विभाग के पास नहीं पहुंची थी, अलबत्ता ठेकेदारों ने बोतलों पर 20 से 100 रुपये तक अधिक वसूले। हालांकि शाम तक नए दामों की लिस्ट आबकारी महकमे के पास पहुंच गयी थी। शनिवार से नए दामों से ही शराब की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही नई शराब दुकानों में पहुंचने के साथ ही लोगाें को ब्रांड की च्वाइस में समस्या नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार मई से लॉकडाउन में छूट बढ़ाने के साथ ही सरकार ने शराब की दुकानों को खोलने के आदेश दिए थे। 42 दिन बाद शराब की दुकानें खुली तो लोगों का हुजूम उमड़ गया। हल्द्वानी में केवल दो ही दुकानें खुलने पर ओके होटल व मंगलपड़ाव में जाम व अफरा-तफरी का माहौल भी पैदा हुआ। वहीं पांच मार्च से अधिक दुकानें खुलने लगी तो भीड़ भी बंट गयी। अब शराब की दुकानों में भीड़ काफी कम जुट रही है और लोग सहूलियत से शराब खरीद रहे हैं। हालांकि नाम मात्र ब्रांड शेष होने से उन्हें समझौता कर खरीदारी करनी पड़ रही है। इसी बीच गुरुवार को सरकार ने शराब के दामों में वृद्धि करने का फैसला ले लिया।

    शुक्रवार को दोपहर तक शराब के नए रेट नहीं पहुंचे, अलबत्ता ठेकेदारों ने मानमानी करते हुए शराब की बोतल, हाफ व पव्वे बेचने शुरू कर दिए। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शराब के ब्रांडों की बढ़े रेट विभाग के पास पहुंच गए हैं। इसकेे साथ ही नए ठेकेदारों को शराब की निकासी भी होने लगी है। शनिवार से बढ़े दामों शराब मिलेगी। जिनकी निकासी होे चुकी होगी, उन दुकानों में ब्रांड की समस्या नहीं रहेगी।

    यह भी पढे़ें

    सीएम त्रिवेंद्र रावत पर आपत्तिजनक पोस्‍ट करने वाला युवक गिरफ्तार, गणाईगंगोली से दबोचा

    राष्ट्रगान दिवस के रूप में मनेगी रबींद्रनाथ टैगोर जयंती, एचआरडी मंत्री निशंक ने किया एलान 

    राशन की दुकानें तीसरे दिन खोलने के विरोध में अनोखा धरना, रामनगर का मामला

    परिजनों को पास बनाने की बात कहकर घर से निकले शिक्षक ने लगाई फांसी, पुलिस जांच में जुटी 

    हिमालयी चोटियों पर मई में हुई बर्फबारी से अचरज में लोग, जानिए आगे क्‍या गुल खिलाएगा मौसम