Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता ने स्वीडन में जीता गोल्ड nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 04:31 PM (IST)

    स्वीडन मेंं आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने स्वर्ण पदक जीता है।

    Hero Image
    जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता ने स्वीडन में जीता गोल्ड nainital news

    पिथौरागढ़, जेएनएन : स्वीडन मेंं आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पिथौरागढ़ की निवेदिता कार्की ने स्वर्ण पदक जीता है। निवेदिता ने 48 किग्रा भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए फाइनल में आयरलैंड की कैरलैग मारिया को पांच-शून्य के अंतर से पराजित किया। 30 जनवरी से तीन फरवरी तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में निवेदिता की इस उपलब्धि से जनपद में खुशी व्याप्त है। निवेदिता ने इससे पूर्व सितंबर 2019 में रोहतक, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46 से 48 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक और सितंबर 2018 में नागपुर महाराष्ट्र में आयोजित सब जूनियर बालिका वर्ग की राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 46से 48 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निवेदिता ने देव सिंह ग्राउंड पर सीखीं बॉक्सिंग की बारीकियां

    निवेदिता ने बॉक्सिंग की बारीकियां स्थानीय देव सिंह मैदान में कोच प्रकाश जंग थापा से सीखीं। इसके बाद वह आवासीय बालिका बॉक्सिंग क्रीड़ा छात्रावास पिथौरागढ़ की छात्रा रहीं। जहां पर कोच सुनीता मेहता से प्रशिक्षण प्राप्त करती रही। निवेदिता का इसी वर्ष खेलो इंडिया स्कीम के तहत नेशनल एकेडमी रोहतक, हरियाणा के लिए हुआ है। वर्तमान में वह रोहतक में मुख्य प्रशिक्षक भारतीय यूथ महिला बॉक्सिंग टीम भाष्कर भट्ट से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है।

    पिता हैं इमीग्रेशन ऑफि‍सर

    निवेदिता कार्की पिथौरागढ़ में एक अभिनव पहल योजना के अंतर्गत संचालित योजना स्पोट्र्स टैलेंट हंट योजना में भी शामिल हैं। वो पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना ब्‍लॉक के दूरस्थ और दुर्गम गांव रणुवा की निवासी हैं। उनके  पिता बहादुर सिंह कार्की वर्तमान में इंदिरा गांधी एयरपोर्ट नई दिल्ली में इमीग्रेशन ऑफीसर के पद पर कार्यरत हैं।

    सांसद और विधायक ने जताया हर्ष

    निवेदिता की उपलब्धि पर सांसद अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चुफाल, विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, जिपं अध्यक्ष दीपिका बोहरा, जिला खेल अधिकारी संजीव पौरी, कोच प्रकाश जंग थापा, पूर्व जिपं अध्यक्ष किशन भंडारी सहित तमाम खिलाडिय़ों ने बधाई दी है। निवेदिता के पूर्व विद्यालय एशियन एकेडमी में खुशी का माहौल है। निवेदिता की जीत पर विद्यालय में खुशी मनाई गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्रानंद ने निवेदिता की उपलब्धि को देश व प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है।

    यह भी पढ़ें : एक साल बाद क्रिकेट मैदान में वापसी करेगा हल्द्वानी का वैभव, रणजी कि लिए आया बुलावा

    यह भी पढ़ें : नैनीताल की अपर व लोअर माल रोड पर आईं दरारों का नहीं हुआ स्थायी ट्रीटमेंट