एक साल बाद क्रिकेट मैदान में वापसी करेगा हल्द्वानी का वैभव, रणजी कि लिए आया बुलावा
शहर के होनहार युवा क्रिकेटर वैभव भट्ट एक साल बाद एक बार फिर क्रिकेट मैदान में वापसी करने को तैयार हैं।
हल्द्वानी, जेएनएन : शहर के होनहार युवा क्रिकेटर वैभव भट्ट एक साल बाद एक बार फिर क्रिकेट मैदान में वापसी करने को तैयार हैं। दरअसल घरेलू सीजन में स्टैंड बाय मोड पर रखने के बाद अब बीसीसीआइ ने वैभव से रणजी ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की टीम से जुडऩे को कहा है।
हल्द्वानी के वार्ड 50 आदर्श नगर निवासी वैभव के लिए साल 2019 कुछ खास नहीं रहा था। 27 फरवरी 2019 को उन्होंने अंतिम बार कोई घरेलू मुकाबला खेला था। इस अंडर-23 वनडे मुकाबले के बाद सितंबर से शुरू हुए घरेलू सीजन में उन्हें स्टैंड बाय मोड पर रखा गया। जिसके चलते ये होनहार बल्लेबाज दोबारा मैदान पर वापसी नहीं कर सका। दैनिक जागरण से फोन पर बातचीत में वैभव ने बताया कि वह इस पल का इंतजार लंबे समय से कर रहे थे।
बीते शुक्रवार की रात उन्हें फोन आया था, जिसमें उनसे रणजी के लिए उत्तराखंड की टीम से जुडऩे को कहा गया। शनिवार को उन्होंने राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम देहरादून में रिपोर्ट की। वैभव ने बताया कि अगला रणजी मुकाबला चार फरवरी से होना है। बता दें कि वे अब तक विजय हजारे ट्रॉफी, अंडर-23, रणजी मुकाबले खेल चुके हैं। जहां उन्होंने बखूबी अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।