Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    lockdown: वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन- सुबह खुले किराना स्टोर, दोपहर से पसरा सन्नाटा

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 06:00 PM (IST)

    कुमाऊं के नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में शनिवार व रविवार के लिए लाॅकडाउन किया गया है।

    lockdown: वीकेंड लॉकडाउन का पहला दिन- सुबह खुले किराना स्टोर, दोपहर से पसरा सन्नाटा

    हल्द्वानी, जेएनएन : सरकार के दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार काे सुबह से मुख्य बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। लिंक मार्गों और गली-मोहल्लों में दोपहर तक किराना स्टोर व सब्जी की दुकानें खुली रहीं। इसके बाद वह भी बंद हो गए। दोपहर से हर ओर सन्नाटा पसरने लगा। जरूरी कामों के ही लोग आवागमन करते दिखे। हर चौराहों पर चेकिंग के साथ ही पुलिस की टीमें गश्त करती रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को शहर में साप्ताहिक बंदी का दिन था। इसके साथ ही सरकार के दो दिवसीय लॉकडाउन घोषित करने से हल्द्वानी के मुख्य बाजार की दुकानों के शटर नहीं उठे। सुबह से लेकर दोपहर करीब 12 बजे तक जनरल स्टोर के साथ ही सब्जी की दुकानें खुलीं। इनमें भी आम दिनों की अपेक्षा ग्राहकों की संख्या काफी कम रही। दोपहर से पुलिस का मूवमेंट बढ़ते ही लिंक मार्गों व गली-मोहल्लों के जनरल स्टोर भी बंद हो गए। मुख्य सड़कों के साथ गली-मोहल्लों में भी सुनसानी पसर गयी। वहीं सुबह खुले एटीएम के अचानक दोपहर में बंद होने से ग्राहक काफी परेशान रहे। ग्राहकों का कहना था कि बैंक प्रबंधन पूरे दिन एटीएम खोले या बंद रखे। ऐसे में ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी रहेगी। 

    दिनभर खुले रहे मेडिकल स्टोर व पंप

    शहर के अधिकांश मेडिकल स्टोर व पंप दिनभर खुले रहे। वहीं लॉकडाउन का यहां भी असर दिखा। मेडिकल स्टोरों में बिक्री अन्य दिनों की अपेक्षा 10 फीसद भी नहीं हुई। यही हाल पेट्रोल पंपों पर भी दिखायी दिया। सेल्समैन व कारोबारी दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते रहे।

    बनभूलपुरा में भीड़ जमा होने पर चार पर मुकदमा

    लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर सबसे पहली कार्रवाई बनभूलपुरा पुलिस ने की। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि लाइन नंबर आठ में मो. सारक, अंजाम, युसुफ और दिलबर बिना मास्क लगाए भीड़ जुटाकर खड़े थे। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर धारा 188, 269, 270 और तीन महामारी अधिनियम व 51ब आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    शराब की दुकानें खुलीं, बिक्री नाममात्र

    शासन के आदेश पर शनिवार को शहर की सभी देसी-विदेशी शराब की दुकानें निर्धारित समय पर खुली और बंद हुईं। हालांकि लोगों की आवाजाही बंद होने पर दुकानों में दिनभर एक्का-दुक्का ही ग्राहक आ रहे थे। नाम मात्र की बिक्री शराब की दुकानों पर हुई। सेल्समैन का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। ऐसे में शराब की दुकानें खोलने पर भी बिक्री पर असर रहा।

    लॉकडाउन की भ्रामक सूचना पर बंद हुआ बागेश्‍वर

    कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से बचाने के लिए सीएम ने गत दिवस लॉकडाउन की घोषणा की। जिसके चलते व्यापारी वर्ग परेशान हो गया। जिला प्रशासन समय पर लोगों को सटीक जानकारी नहीं दे सका। सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के कारण कई दुकानें बंद रहीं और कई देर से खुली। जिससे गांवों से भी लोग बाजार नहीं आए और नगर, कस्बाइ इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की सूचना सोशल मीडिया ने जमकर प्रसारित की। जिसके चलते व्यापारी परेशान रहे। बस स्टेशन पर मिठाई की दुकान चला रहे शंकू राना ने कहा कि आधी-अधूरी जानकारी के कारण उनका व्यवसाय प्रभावित हो गया है। देर शाम तक वे लॉकडाउन की घोषणा का इंतजार करते रहे। सुबह पता चला कि बागेश्वर जिले में लॉकडाउन नहीं है। जिला प्रशासन ने इसकी सूचना भी व्यापारियों तक पहुंचाने की कोशिश तक नहीं की। व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि गत शुक्रवार की रात जिला प्रशासन से बात हुई। उसके बाद दुकानें खोलने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सूचना प्रदान की गई। एडीएम राहुल गोयल ने कहा कि शासन से सूचना दे से प्राप्त हुई और उसे रात में जारी किया गया।

    यह भी पढ़ें

    हल्‍द्वानी में पांच नए कंटेनमेंट जोन बने, दो सरकारी कार्यालय भी जद में आए

    कोरोना योद्धाओं को मिलने लगा ताजा व स्वादिष्ट भोजन