Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Coronavirus: हल्‍द्वानी में पांच नए कंटेनमेंट जोन बने, दो सरकारी कार्यालय भी जद में आए

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 08:25 AM (IST)

    कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बाद शहर के पांच और मोहल्ले व दो सरकारी कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

    Coronavirus: हल्‍द्वानी में पांच नए कंटेनमेंट जोन बने, दो सरकारी कार्यालय भी जद में आए

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए जहां जिले भर में लॉकडाउन किया गया है, वहीं कोरोना संक्रमित मिलने वाले शहर के पांच और मोहल्ले व दो सरकारी कार्यालय कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए हैं। इसमें करीब 30 हजार लोग प्रभावित होंगे। इस क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को गौजाजाली उत्तर, गौजाजाली गणपति विहार, लाइन नंबर 17, इंदिरा नगर मोहम्मदी चौक, रामपुर रोड स्थित आनंदलोक के अलावा पोस्ट ऑफिस व काठगोदाम स्थित जीएसटी कार्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस क्षेत्र में मूवमेंट पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। लोगों की सैंपलिंग की जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।  वहीं, शहर की पॉश कालोनी में शुमार पालम सिटी पहले से ही कंटेनमेंट घोषित है। गुरुवार को पालम सिटी निवासी व्‍यवसायी दंपती कोरोना संक्रमित मिला था। व्‍यवसायी रेस्‍टोरेंट कोरोबारी हैं। व्‍यापारी के काेरोना पॉजिटिव आने के बाद रेस्‍टोरेंट को भी बंद कर दिया गया था। रेस्‍टोरेंट कर्मचारियों की स्‍क्रीनिंग की जा रही है। प्रशासन का कहना है कि पालम सिटी को खोलने का फैसला स्‍क्रीनिंग में सामने आने वाले रिजल्‍ट के बाद किया जाता जाएगा। किसी के संदिग्‍ध लगने पर उसका सैंपल लिया जाएगा। शुक्रवार को स्‍वास्‍थ विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों की स्‍क्रीनिंग की। कोरोना के ताजा मामले आने के बाद स्‍वास्‍थ्‍य महकमा खास सतर्कता बरत रहा है। बढ़ते मामलों के बाद लोगों में भी डर का माहौल बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें

    एसडीओ को कुचलने का प्रयास करने वाले चार हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, तलाश तेज