Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जागरण इपैक्‍ट: कोरोना योद्धाओं को मिलने लगा ताजा व स्वादिष्ट भोजन

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 07:59 AM (IST)

    हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं के लिए भोजन का मेन्यू बदल दिया है।

    जागरण इपैक्‍ट: कोरोना योद्धाओं को मिलने लगा ताजा व स्वादिष्ट भोजन

    हल्द्वानी, जेएनएन : राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने कोरोना योद्धाओं के लिए भोजन का मेन्यू बदल दिया है। अब होटल में क्वारंटाइन कर्मचारियों को रोटी, दाल, सब्जी, अंडे के साथ ही आम भी दिए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। एसटीएच में कोरोना ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों को पास के ही तीन होटलों में ठहराया गया है। इसमें से एक कर्मचारी ने फेसबुक पर बासी भोजन, हर समय पराठे और आलू की सब्जी देने का आरोप लगाया था। दैनिक जागरण ने 16 जुलाई के अंक में कर्मचारियों की इस समस्याओं को प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन हरकत में आया और मेस में बन रहे भोजन का मेन्यू बदलवा दिया। होटल में रहने वाले स्टाफ नर्स, वार्ड ब्वॉय व पर्यावरण मित्रों को अब शानदार भोजन परोसा जाने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने बताया कि लंच में मिक्स दाल, करेला सब्जी, रायता, रोटी, चावल व सलाद दिया गया। इसके अलावा डिनर में उड़द व चने की दाल, सब्जी, अंडा करी, रोटी, चावल, सलाद व आम भी दिए गए हैं। वहीं ताजा व स्वादिष्ट भोजन मिलने पर कोरोना योद्धाओं ने खुशी जताई है। इधर उत्तराचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को हल्द्वानी आए शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से मिला और 23 सूत्रीय मागपत्र सौंपा। इसमें प्रदेश की आबादी को देखते हुए दो हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती, ठेका प्रथा बंद करने, स्वास्थ्य व सफाई भत्ता देने आदि की माग उठाई गई है। मंत्री ने कर्मचारियों की मागों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष राम अवतार राजौर, सुरेश लाला, विनय पाल, सुनील चौधरी, अशोक राज, जगपाल भाई, सुरेश बंधु, मनजीत, अतुल, गौरव चौधरी, विशाल कटारिया, श्याम सुंदर आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढें

    डीएम से नाराज भाजपा विधायक राजेश शुक्ला ने किया प्रभारी मंत्री की बैठक का बहिष्कार

    जुलाई अंतिम सप्ताह तक आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट