Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttrakhand Boad Result : जुलाई अंतिम सप्ताह तक आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 10:57 PM (IST)

    Uttrakhand Boad Result उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तिथि जल्द ही घ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Uttrakhand Boad Result : जुलाई अंतिम सप्ताह तक आएगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

    रामनगर, जेएनएन : Uttrakhand Boad Result : उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 25 से 30 जुलाई के बीच घोषित होगा। विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा रिजल्ट घोषित करने की तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालत की वजह से इस बार उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट दो माह देरी से आ रहा है। पहले रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित हो जाता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर दौरे पर पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों को बताया कि रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि करीब तीन सौ छात्र ऐसे हैं, जिनके एकल विषय की परीक्षा होनी है। यह परीक्षा अभी नहीं हो पाई है। स्थिति अनुकूल होने पर यह परीक्षा करा ली जाएगी। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन, क्वारंटाइन होने या बाहर फंसे होने की वजह से 1053 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाए थे। इसमें 716 हाईस्कूल व 337 इंटर के परीक्षार्थी हैं। इन सभी को औसत अंक दिए जाएंगे। उन्होंने बताया इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 147588 व इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 

    यह भी पढ़ेें 

    उत्तराखंड मुक्त विश्‍वविद्यालय के स्‍टूडेंट्स देशभर के संगीत विशेषज्ञों से रूबरू हुए 

    काशीपुर में विधायक चीमा के कार्यालय पर राशन लेने के लिए पहुंची लोगों की भीड़