Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल ने किया सीमा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, नो मैंस लैंड पर बनाई पोस्ट nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 04 Mar 2020 10:12 AM (IST)

    इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित नो मेंस लैंड पर नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ ) ने अपनी पोस्ट बना दी।

    नेपाल ने किया सीमा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन, नो मैंस लैंड पर बनाई पोस्ट nainital news

    बनबसा (चम्पावत) जेएनएन : इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित नो मेंस लैंड पर नेपाल की सशस्त्र प्रहरी बल (एपीएफ ) ने अपनी पोस्ट बना दी। जिसका एसएसबी ने विरोध जताते हुए अपने उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी है। ऐसे में सीमा पर तनाव बढ़ने के आसार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंतरराष्ट्रीय भारत-नेपाल सीमा पर नियमानुसार दस गज की दूरी तक नो मेंस लैंस में कोई भी चौकी स्थापित नहीं की जा सकती है, लेकिन नेपाल की ओर से इसका उल्लंघन करते हुए नो मेंस लैंड में नेपाल की अर्ध सैनिक बल एपीएफ  की पोस्ट स्थापित कर दी गई। बनबसा एसएसबी के कंपनी प्रभारी राजवीर सिंह मीना ने बताया कि पोस्ट के विरोध में उनकी एपीएफ  नेपाल के उच्चाधिकारियों के साथ दो मार्च को बैठक हुई थी। जिसमें नेपाल की ओर से इस पोस्ट को नो मैंस लैंड एरिया से हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक नेपाल ने इस पोस्ट को हटाया नहीं है।

    उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नो मेंस लैंड में नियमानुसार कोई भी देश अपने अर्धसैनिक या सैनिक पोस्ट स्थापित नहीं कर सकते। भारत की ओर से सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी ने नो मेंस लैंड से लगभग 50 गज की दूरी पर अपनी पोस्ट स्थापित कर रखी है।

    यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री ने जिस स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानी की हड़पी जमीन वो आजाद हिंद फौज के थे सिपाही

    यह भी पढ़ें : नैनीताल को होली का तोहफा, 102 करोड़ के सीवर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट पर मुहर