Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर पैक रहेगा Nainital, आप भी प्‍लान कर रहे हैं ट्रिप तो जल्‍दी करें; होटलों में 70 प्रतिशत रूम बुक

    Updated: Sat, 08 Mar 2025 02:55 PM (IST)

    Uttarakhand Tourism उत्तराखंड पर्यटन के लिए होली का त्योहार हमेशा से ही खास रहा है। इस बार भी होली के मौके पर नैनीताल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। नगर के अधिकांश होटल पहले से ही बुक हो चुके हैं और वॉकिंग टूरिस्ट को कमरा तलाशने में परेशानी हो सकती है। पर्यटन कारोबारी होली सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं।

    Hero Image
    Uttarakhand Tourism: नैनीताल में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद। जागरण

    जासं, नैनीताल। Uttarakhand Tourism: होली के साथ लंबे वीकेंड के आने से सरोवर नगरी अगले वीकेंड पर सैलानियों से पैक रहेगी। नगर के उच्च स्तरीय बड़े होटल अभी से एडवांस में पैक हो चले हैं।

    शुक्रवार को नगर में सैलानियों की आमद बढ़ने से रौनक रही, जिससे पर्यटन कारोबार में एकाएक तेजी आ गई। होली पर्व में सैलानियों की भीड़ उमड़ने का प्रचलन पिछले एक दशक से भी अधिक समय से जारी है, जो इस बार भी बड़े पैमाने पर रहने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    70 प्रतिशत से अधिक कमरे अभी से बुक

    नगर के दर्जनभर से अधिक अत्याधुनिक सुविधाओं वाले होटलों में 70 प्रतिशत से अधिक कमरे अभी से बुक हो चुके हैं, जबकि मध्यम स्तर के होटलों में भी कई होटल एडवांस में बुक हो गए हैं।

    यह भी पढ़ें- सरकार लाई महिलाओं के लिए नई योजना, International Women's Day पर हो रही लांच; मंत्रीजी बनेंगी पहली सवारी

    अगले सप्ताह तक नगर के अधिकांश होटल पैक होने की संभावना है। एडवांस बुकिंग के चलते वॉकिंग पर्यटकों को कमरा तलाश करने में मशक्कत करनी पड़ेगी। एडवांस बुकिंग के चलते पर्यटन कारोबारी बेहद खुश हैं और सैलानियों के होली सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुट गए हैं।

    नैनी झील में बोटिंग करते पर्यटक। जागरण

    नैनी रिट्रीट के महाप्रबंधक डीएस जीना व नमः नैनीताल के महाप्रबंधक नरेश गुप्ता के अनुसार सैलानियों के अबीर गुलाल के साथ कुमाऊनी परंपरा के अनुसार होली मनाने का आयोजन किया जा रहा है।

    सैलानियों की आमद बढ़ने से रौनक

    इधर नगर में शुक्रवार और शनिवार को सैलानियों की आमद बढ़ने से रौनक रही। स्नोव्यू, चिड़ियाघर, केव गार्डन, बॉटनिकल गार्डन, वाटरफाल समेत मसलरोड में खड़ी रंगत नजर आई। नौकविहार करने वाले सैलानी भी बड़ी संख्या में नजर आए। शनिवार को सैलानियों की आमद अधिक बढ़ने की उम्मीद पर्यटन कारोबारियों ने जताई है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather: अभी ठंड गई नहीं! होली से पहले फिर करवट ले सकता है मौसम, Snowfall के आसार

    होली पर पर्यटन कारोबार में आएगा बूम

    होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा कि होली पर सैलानियों के भारी संख्या में उमड़ने की उम्मीद है। जिस कारण प्रशासन को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए अभी से तैयारियां करनी होगी। ताकि सैलानियों को किसी तरह की परेशानी ना हों।

    होटल एसोसिएशन के महासचिव वेद साह के अनुसार पहाड़ों में होली मनाने को लेकर पर्यटकों में क्रेज होना कारोबार के लिहाज से उत्साहजनक है।