Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: अभी ठंड गई नहीं! होली से पहले फिर करवट ले सकता है मौसम, Snowfall के आसार

    Uttarakhand Weather उत्तराखंड में ठंड अभी जाने का नाम नहीं ले रही है। होली से पहले एक बार फिर मौसम करवट बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के आसार हैं जबकि मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। तेज धूप से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। शुक्रवार को दून में सुबह से आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली। लेकिन हल्की से मध्यम हवाएं भी चलती रहीं।

    By Vijay joshi Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 07 Mar 2025 07:55 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Weather: ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है। जागरण आर्काइव

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों में आसमान साफ है और तेज धूप खिल रही है। हालांकि, दून के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की हवाएं चलती रहीं। ज्यादातर क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास और न्यूनतम तापमान सामान्य से कम बना रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात और बूंदाबांदी के आसार

    मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में शनिवार को ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। आगामी सोमवार से ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में आंशिक से लेकर मुख्यत: बादल छाये रहने की आशंका है। ऊंचाई वाले इलाकों में हल्के हिमपात और बूंदाबांदी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- PM Modi Uttarakhand Visit: सवा तीन साल में उत्तराखंड का 13वां दौरा, अब शीतकालीन यात्रा को नए आयाम देंगे पीएम मोदी

    बूंदाबांंदी के भी आसार। जागरण आर्काइव 

    पर्वतीय क्षेत्रों में भी सुबह महसूस की जा रही कंपकंपी

    शुक्रवार को दून में सुबह से आसमान साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली। लेकिन, कहीं-कहीं हल्की से मध्यम हवाएं भी चलती रहीं। शाम को दून में आंशिक बादल भी मंडराने लगे। इस बीच दून का अधिकतम तापमान सामान्य दर्ज किया गया। जबकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे होने के कारण सुबह और शाम को ठंडक बरकरार है। पर्वतीय क्षेत्रों में भी सुबह कंपकंपी महसूस की जा रही है।

    तेज धूप खिलने से पारे में वृद्धि के आसार

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, शनिवार और रविवार को प्रदेश में ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। तेज धूप खिलने से पारे में वृद्धि के आसार हैं। सोमवार से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम करवट बदल सकता है, चोटियों पर हिमपात और निचले इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है। निचले इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं।

    यह भी पढ़ें- मुखवा में बारह महीने होती है गंगा मां की पूजा-अर्चना, PM Modi ने यहां 20 मिनट की साधना

    प्रमुख शहरों का तापमान

    • शहर, अधिकतम, न्यूनतम
    • देहरादून, 26.4, 9.8
    • ऊधमसिंह नगर, 26.7, 8.8
    • मुक्तेश्वर, 19.5, 2.8
    • नई टिहरी, 17.6, 5.8

    घाटी वाले क्षेत्रों में छाएगा कोहरा

    बागेश्‍वर: मौसम विभाग के अनुसार आसमान में हल्के बादलाें के बीच धूप खिलेगी। घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाएगा। बागेश्वर में बादलों के साथ धूप खिलेगी

    गर्मी हो या सर्दी, बिठौरिया में हमेशा बना रहता है पेयजल संकट

    हल्द्वानी: दमुवाढूंगा स्थित बिठौरिया में ऊंचाई वाला क्षेत्र होने के चलते हमेशा से ही पेयजल संकट की स्थिति बनी रहती है। चाहे सर्दी हो या गर्मी क्षेत्र के लोगों को हमेशा से ही टैंकर के पानी पर निर्भरता बनीं रहती है। शुक्रवार को गर्मी का सीजन नजदीक आया तो ग्रीनवैली एनक्लेव के लोग सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के पास कुछ आस लेकर पहुंचे। लोगों ने उन्हें बताया कि कई सालों से समस्या बनी हुई है।

    वार्ड-38 में स्थित नलकूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। परंतु नलकूप से कालोनी की दूरी 500 मीटर से अधिक होने व कालोनी अधिक ऊंचाई पर स्थित होने के कारण पानी नहीं चढ़ पाता है। पेयजल समस्या से परेशान होकर लोग व्यक्तिगत रूप से 500 से 600 रुपये खर्च कर निजी टैंकर के भरोसे चल रहे हैं। जिसके चलते सभी लोगों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ मानसिक रूप से भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।