Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्य कोषाधिकारी और लेखाकार 1.20 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार, विजिलेंस ने नैनीताल में सीटीओ कार्यालय से पकड़ा

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:36 AM (IST)

    नैनीताल में सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी ने मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा और लेखाकार बसंत कुमार जोशी को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उन्होंने कोर्ट में कार्यरत कर्मचारियों के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए यह राशि मांगी थी। शिकायत मिलने पर विजिलेंस टीम ने कोषाधिकारी कार्यालय पर छापा मारा और दोनों को रंगे हाथों पकड़ा।

    Hero Image
    मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा l लेखाकर बसंत कुमार जोशी l सौ. विजिलेंस

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) हल्द्वानी ने मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल दिनेश कुमार राणा और कोषागार के ही एकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी को 1.20 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दोनों ने नैनीताल की कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी के दस्तावेज में हस्ताक्षर करने के एवज में यह धनराशि मांगी थी। दोनों आरोपितों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल निवासी व्यक्ति की ओर से विजिलेंस में शिकायत की गई थी। जिसमें कहा था कि वह नैनीताल स्थित कोर्ट में कार्यरत हैं। वह व उनके पांच अन्य साथियों को सेवाकाल के तहत एश्योर्ड करियर प्रोग्रेशन (एसीपी) का लाभ मिलना था। इसके लिए नियमानुसार तीन सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया था। जिसमें मुख्य कोषाधिकारी नैनीताल भी सदस्य थे।

    मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा। सौजन्य विजीलेंस

    मुख्य कोषाधिकारी प्रत्येक कर्मचारी से 50-50 हजार देने को कह रहे 

    कमेटी के दो अन्य सदस्यों ने तो रिपोर्ट में हस्ताक्षर कर दिए थे। जबकि मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा की ओर से हस्ताक्षर नहीं किए जा रहे थे। इस बीच मुख्य कोषाधिकारी कार्यालय में नियुक्त लेखाकार बसंत कुमार जोशी ने फोन कर उन्हें कार्यालय में बुलाया। कार्यालय जाकर जब वह जोशी से मिले तो कहा गया कि मुख्य कोषाधिकारी प्रत्येक कर्मचारी से 50-50 हजार देने को कह रहे हैं। जिसके बाद कुल 1.20 लाख रुपये में हस्ताक्षर करने की बात तय हो गई।

    विजिलेंस ने किया टीम का गठन

    विजिलेंस की जांच में शिकायत प्रथमदृष्टया सही पाए जाने पर सीओ विजिलेंस की ओर से ट्रैप टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को विजिलेंस टीम ने कोषाधिकारी कार्यालय में छापा मार कर मुख्य कोषाधिकारी दिनेश कुमार राणा निवासी नैनीताल एवं एकाउंटेंट बसंत कुमार जोशी निवासी गैस गोदाम रोड, हल्द्वानी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

    पुलिस उपाधीक्षक विजिलेंस अनिल मनराल ने बताया कि शनिवार को आरोपितों को भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः UP Police: मेडिकल परीक्षण में वसूली का भंडाफोड़, डॉक्टर राहुल और अनुभव अग्रवाल गिरफ्तार; CCTV से जांच

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: रेड अलर्ट पर आगरा, बढ़ाई गई एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा; ड्रोन उड़ाने पर बैन