Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: रेड अलर्ट पर आगरा, बढ़ाई गई एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा; ड्रोन उड़ाने पर बैन

    Agra News आगरा में ऑपरेशन सिंदूर के चलते पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए वायुसेना स्टेशन ताजमहल रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। संदिग्धों की तलाशी और होटलों में चेकिंग की जा रही है। पुलिसकर्मी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं और ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 10 May 2025 07:37 AM (IST)
    Hero Image
    पेट्रोलिंग के दौरान सदर क्षेत्र में वाहन चेकिंग करती पुलिस टीम। सौ. पुलिस

    जागरण संवाददाता, आगरा। आपरेशन सिंदूर और भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति के मद्देनजर पुलिस ने एयर फोर्स सुरक्षा प्लान सक्रिय कर दिया है। वायु सेना स्टेशन के साथ ही ताजमहल, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, एनटीपीसी, ओएनजीसी आदि की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की ओर से लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। संदिग्धों की तलाशी के साथ ही होटल, ढाबों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को डीसीपी सिटी ने एयर फोर्स व सेना के अफसरों से मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस ने एयर फोर्स सुरक्षा प्लान सक्रिय कर दिया है। इसके तहत वायु सेना स्टेशन के आसपास दिन-रात दो सौ के करीब पुलिसकर्मी पेट्रोलिंग कर रहे हैं। आसपास बने घरों की छतों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। रिहाइशी इलाकों में चेकिंग अभियान चलाने के साथ ही किराएदारों का सत्यापन किया गया।

    स्थानीय लोगों को निर्देशित किया गया है किसी भी संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु के नजर आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, आइएसबीटी के साथ ही अन्य बस अड्डों में भी पुलिस की ओर से पेट्रोलिंग की गई। पुलिस ने एनटीपीसी, ओएनजीसी के अलावा अन्य उपक्रमों व सैन्य संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाई है।

    ड्रोन उड़ाने को पूरी तरह से प्रतिबंध

    डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने सेना और एयर फोर्स के अफसरों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पुलिस पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है। कहा कि पुलिसकर्मियों की छुट्टिया रद्द हैं। ड्रोन उड़ाने को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। 

    शहर में शुक्रवार को पेट्रोलिंग करते पुलिसकर्मी। सौ. पुलिस

    रेलवे ट्रैक पर भी नजर

    रेलवे सुरक्षा बल के साथ ही पुलिस रेलवे स्टेशन और जिलेभर में बने आरओबी (रेलवे फ्लाईओवर) पर भी पुलिस की नजर है। स्थान चिह्नित करके पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो निगरानी करके अफसरों को रिपोर्ट भेज रहे हैं।

    बाहरी वाहनों पर विशेष निगाह

    पुलिस की ओर से जिले की सीमाओं पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बाहरी नंबरों के वाहनों पर पुलिस की विशेष नजर है। शहर में दाखिल होने पर ऐसे वाहनों का पूरा डाटा पुलिस जुटा रही है। साथ ही वाहनों में सवार लोगों का ब्योरा भी दर्ज किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ेंः UP Police: मेडिकल परीक्षण में वसूली का भंडाफोड़, डॉक्टर राहुल और अनुभव अग्रवाल गिरफ्तार; CCTV से जांच

    वायु सेना स्टेशन के पास से पकड़ा संदिग्ध विक्षिप्त निकला

    रेड अलर्ट के चलते पुलिस संदिग्धों पर नजर रख रही है। वायु सेना स्टेशन के पास से पुलिस ने शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के साथ आर्मी इंटेलिजेंस ने भी उससे पूछताछ की। युवक के पास मिले कागजों के आधार पर ओडिशा पुलिस से उसका सत्यापन कराया गया। ओडिशा में गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी मिली। युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और ओडिशा से भटककर आगरा आ पहुंचा है।

    ये भी पढ़ेंः दुश्मन भी रह गए थे दंग... 1971 के भारत-पाक युद्ध में ताजमहल बन गया था जंगल, ढंके थे गुंबद और मीनार

    युवक को हिरासत में ले लिया

    वायु सेना स्टेशन के पास टाटा गेट पर एक संदिग्ध युवक के होने की जानकारी थाना शाहगंज पुलिस को मिली। सुबह 11 बजे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में ले लिया। युवक के चेहरे पर लंबी दाढ़ी थी, साथ ही वह पुराने कपड़े पहने हुआ था। जानकारी मिलने पर पुलिस अफसर और आर्मी इंटेलिजेंस थाने पहुंची और युवक से पूछताछ की। तलाशी के दौरान उसके पास से ओडिशा से जुड़े कुछ कागज मिले।

    मानसिक रूप से विक्षिप्त निकला युवक

    पुलिस और आर्मी इंटेलिजेंस ने तत्काल ओडिशा में उसका सत्यापन कराया। पता चला कि युवक पिछले कुछ महीनों से लापता है और ओडिशा में उसकी गुमशुदगी दर्ज है। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि युवक को उसके स्वजन ओडिशा ले गए हैं।