Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police: मेडिकल परीक्षण में वसूली का भंडाफोड़, डॉक्टर राहुल और अनुभव अग्रवाल गिरफ्तार; CCTV से जांच

    Updated: Sat, 10 May 2025 07:23 AM (IST)

    UP Police Recruitment Medical Examination एटा में पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान मेडिकल परीक्षण में अनियमितता सामने आई है। मेडिकल में पास कराने के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो चिकित्सकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक डॉक्टर पुलिस मेडिकल बोर्ड का सदस्य था। वीडियो में डॉक्टर अभ्यर्थियों से पैसे लेते और निजी स्थान पर मेडिकल जांच करते दिखे।

    Hero Image
    पुलिस ने वसूली के आरोप में गिरफ्तार किए दो आरोपित।

    जागरण संवाददाता, एटा। UP Police Recruitment Medical Examination:पुलिस भर्ती प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण में अनियमितता पकड़ी गई है। मेडिकल में पास कराने के नाम पर वसूली का वीडियो प्रसारित होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और शुक्रवार को दो चिकित्सकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इनमें से एक डाक्टर भर्ती प्रक्रिया में पुलिस मेडिकल बोर्ड का सदस्य भी रह चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रसारित वीडियो में आगरा के देहली गेट थाना हरीपर्वत के रहने वाले डा. अनुभव अग्रवाल को अभ्यर्थियों से पैसे लेते और निजी स्थान पर मेडिकल जांच करते हुए देखा गया। जांच के बाद गुरुवार को एडीएम प्रशासन और एएसपी ने कलावती सीटी स्कैन सेंटर पर छापा मारा था। वहां से कैमरों की डीवीआर और दो कर्मचारियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में कर्मचारी लवकुश ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक पुलिस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थी हैं।

    एक अभ्यर्थी भी कपड़े उतारकर दिखाते हुए नजर आ रहा है

    वीडियो तीन मई को रिकार्ड होना बताया जा रहा है। इसमें डा. अनुभव अग्रवाल एक व्यक्ति से लेन-देन करते नजर आ रहे हैं। उन्हीं के पास एटा के विजय नगर में रहने वाले डा. राहुल बैठे दिख रहे हैं। एक अभ्यर्थी भी कपड़े उतारकर दिखाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में दो अन्य व्यक्ति काउंटर के बाहर खड़े हैं। डा. राहुल कुमार एटा मेडिकल कालेज और डा. अनुभव अग्रवाल सीएमओ कार्यालय पर दिव्यांग बोर्ड में तैनात हैं।

    कोतवाली नगर प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चिकित्सकों पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।

    सीसीटीवी फुटेज से जारी है जांच

    भर्ती में भ्रष्टाचार की इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। अन्य आरोपितों की तलाश के लिए सीटी स्कैन सेंटर के सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर खंगाली जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि आरोपित दोनों चिकित्सकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस टीम जांच कर रही है। नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती के मेडिकल में ठेके का भंडाफोड़: मथुरा में डाक्टर और उनकी पत्नी समेत चार गिरफ्तार

    ये भी पढ़ेंः  Mission Admission 2025: ग्रेजुएशन के एडमिशन शुरू, सेंट जोंस डिग्री कॉलेज में स्नातक की 1900 सीटों पर प्रवेश