Mission Admission 2025: ग्रेजुएशन के एडमिशन शुरू, सेंट जोंस डिग्री कॉलेज में स्नातक की 1900 सीटों पर प्रवेश
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय से संबद्ध सेंट जोंस डिग्री कॉलेज में स्नातक की 1900 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र बीए बीएससी बीकॉम बीबीए और बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेंट जोंस डिग्री कालेज में आवेदन करने से पहले समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। पंजीकरण शुल्क 400 रुपये है। विस्तृत जानकारी कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

जागरण संवाददाता, आगरा। डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थानों और संबद्ध् कालेजों में स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सेंट जोंस डिग्री कॉलेज की स्नातक की 1900 सीटों पर प्रवेश के लिए शुक्रवार से आवेदन कर सकेंगे। आगरा कॉलेज, आरबीएस कॉलेज, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, श्रीमती बीडी जैन कन्या महाविद्यालय सहित निजी कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और कॉलेजों में प्रवेश के लिए छात्रों को समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा, इसके बाद ही आवेदन कर सकेंगे। 12वीं के नतीजे घोषित होने के साथ ही स्नातक में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
करना होगा ये काम
सेंट जोंस डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एसपी सिंह ने बताया वर्ष 2025-26 बीए, बीएससी, बीकाम, बीकाम वाकेशनल, बीबीए, बीसीए, बीएससी बायोटेक और बैचलर आफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (बीपीईएस) में प्रवेश के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले विश्वविद्यालय में समर्थ पोर्टल पर संबंधित पाठ्यक्रम के लिए पंजीकरण अनिवार्य है, इसके बाद ही कालेज की वेबसाइट sjcagra.ac.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहली बार छात्र तीन वर्षीय स्नातक और चार वर्षीय आनर्स की पढ़ाई कर सकेंगे।
विश्वविद्यालय में पंजीकरण के लिए 400 रुपये शुल्क
विश्वविद्यालय के आवासीय संस्थान और संबद्ध् कालेजों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए वेबसाइट www.dbrau.aac.in पर समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण करने पर एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट्स (एबीसी) एक यूनिक आईडी जेनरेट हो जाएगी, जिसमें छात्रों का विस्तृत ब्योरा दर्ज होगा।
छात्र देश के किसी भी विश्वविद्यालय से पढ़ाई करे उसका एबीसी नंबर कभी नहीं बदलेगा। समर्थ पर पंजीकरण कराने के बाद ही छात्र आवासीय संस्थान और कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए 400 रुपये शुल्क है।
सेंट जोंस कालेज में स्नातक की सीटें
कोर्स सीट बीकाम 240 बीएससी 360 बीसीए 60 बीए 640 बीकाम वोकेशनल 360 बीबीए 120 बीएससी बायोटेक 60 बीपीईएस 60
175 वर्ष पुराना है सेंट जोंस कालेज, बीकॉम के लिए पहली पसंद
सेंट जोंस कालेज की कॉलेज की स्थापना 1850 में हुई थी। कालेज के पहले प्राचार्य आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के बिशप वैल्पी फ्रेंच थे। उस समय कालेज की संबद्धता कलकत्ता विश्वविद्यालय से थी। 1891 में एलएलबी की कक्षाएं शुरू हुईं, 1893 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक पाठ्यक्रम की मान्यता मिली। डा भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की स्थापना 1927 में हुई थी, उस समय कालेज के प्राचार्य प्रो. एडबल्यू डेविस विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने थे।
कालेज के पूर्व छात्रों में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय डा. शंकर दयाल शर्मा भी रहे हैं। सेंट जोंस कालेज से बीकाम करना छात्रों की पहली प्राथमिकता रहती है।
ये भी पढ़ेंः दुश्मन भी रह गए थे दंग... 1971 के भारत-पाक युद्ध में ताजमहल बन गया था जंगल, ढंके थे गुंबद और मीनार
ये भी पढ़ेंः आगरा में हवाई हमले से बचाव का तरीका सिखाएंगे 18 हजार पूर्व सैनिक, इमरजेंसी में उठाएं यह कदम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।