Move to Jagran APP

Nainital Today Top News : नैनीताल और आसपास की बड़ी खबरें पढ़ें एक क्लिक में

Nainital Today Top News in hindi सीडीएस परीक्षा में हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पिथौरागढ़ जिले में स्थित देश का अंतिम गांव सीपू 15 जून से शिवमय होगा। पढें आज की प्रमुख खबरें।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 04 Jun 2022 09:17 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jun 2022 09:17 PM (IST)
Nainital Today Top News : नैनीताल और आसपास की बड़ी खबरें पढ़ें एक क्लिक में

उत्तराखंड के हिमांशु पांडे ने टाप की सीडीएस परीक्षा

loksabha election banner

हल्द्वानी : संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा में हिमांशु पांडे ने आल इंडिया स्तर पर पहली रैंक पाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। हिमांशु का चयन भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के लिए हुआ है। हल्द्वानी के रहने वाले हिमांशु बचपन से सेना में अफसर बनना चाहते थे। बेटे की उपलब्धि से परिवार उत्साहित है। वहीं पिथौरागढ़ के विनय पुनेठा ने दसवीं रैंक हासिल की है। सीडीएस का फाइनल रिजल्ट यूपीएससी की वेबसाइट upsconline.nic.in पर देखा जा सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

हिमांशु पांडे को नौवें अटेम्ट में मिली सफलता

हल्द्वानी : संयुक्त रक्षा सेवा (सीडीएस) परीक्षा टाप करने वाले हिमांशु पांडे की कामयाबी प्रेरित करती है। एक-दो प्रयास के बाद हार मानकर राह बदल लेने वालों में हौसला भरती है। हिमांशु (Himanshu Pandey) ने निरंतर पांच साल की मेहनत के बाद यह मुकाम पाया है। लगातार आठ प्रयास में असफलता मिलने के बाद भी हिमांशु ने उम्मीद नहीं छोड़ी। नौवें प्रयास में वह हुआ, जिस पर हर कोई गर्व महसूस कर सकता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

सीएम धामी की ऐतिहासिक विजय के बाद फिर बदलेगी चंपावत की तस्‍वीर

नानकमत्‍ता : उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को संकल्प पूरा करने के लिए गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब पहुंचे। जहां उन्होंने शीश नवाकर प्रदेश के सुख समृद्धि व शांति की कामना की। इसके बाद सीएम ने डेरा कारसेवा के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह से भेंट की। गुरुद्वारा प्रबधंक कमेटी ने गुरुद्वारा साहिब का स्मृति चिन्ह, तलवार व सरोंपा भेंट कर सीएम को सम्मानित किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

भारत के अंतिम गांव सीपू में होगी महादेव की विशेष पूजा

पिथौरागढ : पिथौरागढ़ जिले में स्थित देश का अंतिम गांव सीपू 15 जून से शिवमय होगा। इस गांव में 12 वर्ष के बाद महादेव की विशेष पूजा अर्चना होगी। आयोजन में भाग लेने के लिए दारमा वैली के अंतर्गत आने वाले 14 गांवों के लोग देशभर से अपने गांव पहुंचने लगे हैं। चीन सीमा से लगे भारतीय भू भाग को भगवान शंकर की भूमि माना जाता है। हिंदुओं की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कैलास मानसरोवर इसी भूमि से होती है। सदियों से यात्री इसी मार्ग से भगवान शिव के धाम कैलास पहुंचते हैं। धारचूला तहसील के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में तीन घाटियां हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

धापा मिलम जल्द सड़क जल्द होगी तैयार

मुनस्यारी : वर्ष 2023 तक विश्व प्रसिद्ध मिलम ग्लेशियर तक वाहन चलने लगेंगे। यह सड़क जिले की चीन सीमा से लगने वाली तीन उच्च हिमालयी घाटियों की तीसरी सड़क होगी। इसी के साथ जिले की चीन से लगी सीमा क्षेत्र तक वाहनों से आवाजाही होने लगेगी। यह जानकारी बीआरओ के अधिकारियों ने शनिवार को धापा से मिलम तक निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष गणेश मर्तोलिया को दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

पत्नी को तीन तलाक देने के आरोपित पति की जमानत अर्जी खारिज

नैनीताल : जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र जोशी की अदालत ने दहेजलोभी व मारपीट के आरोपित अलीम पुत्र मोहम्मद खलील निवासी आजाद नगर टंडोली, टांडा बादली जिला रामपुर की जमानत याच‍िका खारिज कर दी है। शनिवार को डीजीसी फौजदारी सुशील कुमार शर्मा ने जमानत का विरोध करते हुए अदालत में तर्क रखा कि पहली अक्टूबर 2021 को तमन्ना जसारी पुत्री तस्लीम अंसारी ग्राम बच्चीपुर धमोला ने थाना कालाढूंगी में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्टकर्ता के अनुसार उसकी शादी 16 नवंबर 2016 को अलीम के साथ हुई थी। शादी में पिता ने दान दहेज दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

हिमायलय पर शिव भक्ति में लीन हुई लखनऊ की महिला

धारचूला : महादेव का वास कहे जाने वाले उत्‍तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में एक महिला इस कदर रम गई है कि वापस लौटने का नाम नहीं ले रही है। खुद को परम भक्‍त कहने वाली महिला का कहना है कि महादेव ने उसका वरण कर लिया है, जब तक वह चाहेंगे वह तब तक वहीं रहेगी। पिथौरागढ़ जिले का नावीढांग क्षेत्र इनर लाइन है, लिहाजा युवती को लाने के लिए पुलिस और आईटीबी के जवान वहां रवाना हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

छह जून तक पेश न हुए तो घर भेजा जाएगा बुल्‍डोजर

किच्छा : महिला के नहाते हुए वीडियो बनाने के बाद पथराव के मामले में प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है। आरोपितों के छह जून तक एसडीएम न्यायालय में पेश न होने पर प्रशासन के उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है। आरोपित अपने घरों से फरार चल रहे है। प्रशासन के नोटिस के बाद भी उनकी संपत्ति संबंधित दस्तावेज प्रशासन के सामने नहीं दिखाए है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.