Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nainital News: रामनगर में सुबह 8 से रात 10 बजे तक नहीं चलेंगे वाहन, बाजार में वाहनों की नो इंट्री, जानें क्यों

    By Jagran NewsEdited By: Rajesh Verma
    Updated: Thu, 20 Oct 2022 07:10 PM (IST)

    Nainital News दीपावली और धनतेरस पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। इस प्लान के मुताबिक काशीपुर से पहाड़ जाने वाले वाहन वाया शिवलालपुर चुंगी चोरपानी कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चौराहे से होकर जाएंगे।

    Hero Image
    कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि चौपहिया वाहन पुरानी तहसील, हल्द्वानी बस अड्डे, महाविद्यालय के सामने खड़े रहेंगे।

    संवाद सहयोगी, रामनगर : Nainital News: धनतेरस व दीपावली पर रामनगर के लिए पुलिस की आेर से यातायात प्लान (Ramnagar traffic plan) बनाया गया है। इस प्लान के मुताबिक, नगर में सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक रानीखेत रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। दूध, गैस, सब्जी जैसे अति आवश्यक सेवाओं के वाहन भी प्रात: नौ बजे तक ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे। रात दस बजे से प्रात: चार बजे तक ही बड़े वाहन शहर में चल सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बनाया है ये प्लान

    दीपावली और धनतेरस के मौके पर बाजार में काफी भीड़ उमड़ पड़ती है। व्यापारियों को दुकानों का भी इस दौरान विस्तार करना पड़ता है, जिससे बाजार में पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। इसी कारण पुलिस ने नगर में वाहनों खासकर बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने का प्रयास कर रही है। जिसे देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार किया है। पुलिस के बनाए गए यातायात प्लान के मुताबिक,

    • काशीपुर से पहाड़ जाने वाले वाहन वाया शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चौराहे से होकर जाएंगे।
    • काशीपुर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले वाहन भवानीगंज से किंगडम चौराहे से नए पुल से होकर गुजरेंगे
    • पहाड़ की ओर से आने वाले वाहन लखनपुर चौराहे से डिग्री कालेज के सामने से छोटा कोसी बैराज होते हुए भवानीगंज काशीपुर को जाएंगे।
    • जबकि पहाड़ से हल्द्वानी जाने वाले वाहन डिग्री कालेज के सामने से कोसी बैराज से हल्द्वानी सड़क को निकलेंगे।
    • रानीखेत राड व बाजार क्षेत्र को जाने वाले रास्ते पर बैरियर की व्यवस्था कर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।

    यहां होगी पार्किंग

    कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि चौपहिया वाहन पुरानी तहसील, हल्द्वानी बस अड्डे, महाविद्यालय के सामने खड़े रहेंगे। जबकि बाजार में आने वाले दोपहिया वाहन एमपीआईसी व पैदल मार्ग, पुरानी तहसील परिसर के सामने, नंदा लाइन सड़क किनारे, पायते वाली रामलीला ग्राउंड में खड़े रहेंगे।

    ये भी पढ़ें :

    अल्मोड़ा आने वाले यात्री ध्यान दें, 3 दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, परेशानी से बचना है तो देखें प्लान

    बागेश्वर आने वाले लोग ध्यान दें, दिवाली के कारण बदल गई है यातायात व्यवस्था, अब इस रास्ते आएंगे वाहन