Nainital Murder in Hotel: इरम खान के दूसरे पति ने सुनियोजित ढंग से हत्या को दिया अंजाम, फिर मिटा दिए सबूत
इरम खान की मौत की गुत्थी आखिरकार 20 दिन बाद पुलिस ने सुलझा ली। मगर मामले के आरोपी ने हत्या को पेशेवर ढंग से अंजाम दिया। इरम को सल्फास देने के बाद गुलज ...और पढ़ें

नैनीताल [नरेश कुमार]। इरम खान की मौत की गुत्थी आखिरकार 20 दिन बाद पुलिस ने सुलझा ली। मगर मामले के आरोपी ने हत्या को पेशेवर ढंग से अंजाम दिया। इरम को सल्फास देने के बाद गुलजार उसका मोबाइल लेकर फरार हो गया। साथ ही उसने सल्फास और अन्य सबूत भी बड़ी सफाई से मिटा दिए। करीब दो सप्ताह तक पूछताछ में भी बार-बार बयान बदलता रहा, लेकिन बिसरा जांच में जहर से मौत की पुष्टि होने के बाद उसका राज खुल गया।
यह हत्याकांड का पर्दाफाश पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं होने, कमरे में हत्या का कोई सबूत नहीं मिलने और मामले के आरोपी के खुद थाने आ जाने की घटना ने पुलिस को उलझा कर रख दिया।
हत्या की योजना बनाकर पहुंचा नैनीताल
दरअसल, गुलजार इरम की हत्या की योजना बनाकर नैनीताल पहुंचा था। हत्या से दस दिन पूर्व भी वह इरम को लेकर कुछ घंटे इसी होटल में ठहरा था। 31 जुलाई की रात इरम को सल्फास खिला दिया, लेकिन मौत से पहले काफी उल्टी होने के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुर्गंध आने जैसे तथ्य सामने नहीं आए, जिसके बाद आरोपी ने उल्टी को साफ करने के साथ ही अन्य सबूत भी मिटा दिए। सुबह सफाई में प्रयोग किये गए कपड़े व अन्य कूड़े को वह खुद बाहर फेंक आया, जिसके बाद इरम का फोन लेकर फरार हो गया।
उतना बताया, जितना पूछा गया
अगले दिन वह अपने अधिवक्ता के साथ खुद थाने पहुंचा और डर से भाग जाने की बात कही। मामला गंभीर होने के कारण सीओ विभा दीक्षित, एसओ रोहिताश सिंह सागर कैमरे के सामने उसे लगातार पूछताछ करते रहे। सीओ ने बताया कि आरोपित लगातार बयान बदलता रहा। उसने हमेशा उतना ही सधा हुआ जवाब दिया जितना उससे पूछा गया।
मृतका का मोबाइल काफी पूछताछ व तलाश के बाद भी बरामद नहीं हुआ। मगर शहर के बिसरा रिपोर्ट व मृतका के कपड़ों के लैब परीक्षण में सल्फास मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हो गई, जिसके बाद आरोपी को तल्लीताल थाना परिसर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। सीओ ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अलावा प्रॉपर्टी व अन्य मामलों के तीन मुकदमे दर्ज हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।