Nainital: होटल में मिले महिला के शव के मामले में नया मोड़, परिजनों का आरोप- बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था गुलजार
मुरादाबाद की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती के स्वजनों ने आरोपी युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर नैनीताल ...और पढ़ें

नैनीताल, जागरण संवाददाता: शहर के तल्लीताल स्थित एक होटल में मुरादाबाद की युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। युवती के परिजनों ने आरोपी युवक पर उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर नैनीताल लाकर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि युवक बीते डेढ़ वर्ष से उनकी बेटी को शादी करने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था। पुराने मामले को निपटाने को लेकर उसे कचहरी में मिलने के लिए बुलाया था।
परिजनों ने होटल में मिले आधार कार्ड को भी फर्जी बताया है। पुलिस ने स्वजनों की तहरीर के आधार पर युवक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए हैं, साथ ही पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया है।
गुलजार को पति मान रही थी पुलिस
मंगलवार शाम हल्द्वानी रोड स्थित एक होटल के कमरे में एक महिला पर्यटक का शव बरामद हुआ था, जिसके साथ आया गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी मोहम्मद गुलजार मौके से फरार था। रिसेप्शन से बरामद किए गए आधार कार्ड में मृतका इरम खान केयर ऑफ मोहम्मद गुलजार अंकित होने के कारण पुलिस युवक को महिला का पति मान रही थी।
मां-बहन ने लगाए संगीन आरोप
युवक के फरार होने के कारण हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। पुलिस की सूचना पर बुधवार सुबह पहुंची जब मृतका की मां जुबेदा खातून और बहन फरहीन वारसी ने संबंधित युवक पर कई संगीन आरोप लगाए हैं।

डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था संपर्क, शादी के लिए करता था ब्लैकमेल
मृतका की मां ने बताया कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नौकरी दिलाने के सिलसिले में बेटी की युवक से मुलाकात हुई थी। इसके बाद से ही युवक उनकी बेटी के पीछे पड़ गया। युवक के पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता होने के कारण उन्होंने शादी से इनकार कर दिया। मगर युवक उसे शादी के लिए ब्लैकमेल करने लगा।
छह माह पूर्व मुगलपुरा थाने में उसके विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया गया था, जिसके निस्तारण की बात कहकर ही सोमवार को युवक ने अपने सहयोगियों की मदद से इरम को कचहरी जाने की बात कहकर बुलाया था। इसके बाद से इरम लापता थी। मंगलवार देर रात पुलिस से ही उन्हें उसकी मौत की सूचना मिली।
युवती की मौत मामले में स्वजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच आरंभ कर दी है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
-पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल।
बहन ने अपहरण व हत्या के आरोप लगाते हुए दी तहरीर
इरम की छोटी बहन फरहीन वारसी की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर मोहम्मद गुलजार पर कई संगीन आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मोहम्मद गुलजार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इरम का अपहरण किया और उसके बाद उसे नैनीताल लाकर हत्या कर दी।
आरोपी शादी का दबाव बनाकर मारपीट करता था। साथ ही पूर्व में दर्ज मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा था। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी मोहम्मद गुलजार के विरुद्ध आईपीसी की धारा-304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
चिकित्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
हत्या की आशंका के चलते मृतका के शव के पोस्टमार्टम के लिए बीडी पांडे अस्पताल के तीन चिकित्सकों का पैनल गठित किया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजन मुरादाबाद को रवाना हो गए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।