Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, आराेपित उस्मान समेत 25 को नोटिस; जल्‍द घरों पर चल सकता है बुलडोजर

    Updated: Fri, 09 May 2025 02:51 PM (IST)

    Nainital Minor Rape नैनीताल में 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी मोहम्मद उस्मान के भवन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। जिला विकास प्राधिकरण ने उसे नोटिस भेजा है। शहर में सौ वर्ग गज से कम भूमि वाले अन्य भवन स्वामियों को भी नोटिस जारी किए गए हैं। प्राधिकरण ने सभी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्राधिकरण जांच कर रही है।

    Hero Image
    Nainital Minor Rape: दुष्कर्म आराेपित उस्मान समेत 25 को नोटिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, नैनीताल। Nainital Minor Rape: शहर में 12 वर्षीय नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपित ठेकेदार मोहम्मद उस्मान के भवन पर जल्द ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है।

    पूर्व में नगर पालिका की ओर से चस्पा किये नोटिस को हाई कोर्ट की सख्त निर्देश पर वापस लेने के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण ने आरोपित को नोटिस भेजा है। हालांकि शहर में सौ वर्ग गज से कम भूमि वाले 24 अन्य भवन स्वामियों को भी नोटिस भेजा गया है। प्राधिकरण ने सभी लोगों को अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद वापस लिया था नोटिस

    दुष्कर्म आरोपित मोहम्मद उस्मान की गिरफ्तारी के अगले ही दिन नगर पालिका ने उसके भवन पर नोटिस चस्पा कर तीन दिन के भीतर अवैध अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए थे। हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद नगर पालिका को नोटिस वापस लेना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें - Operation Sindoor: उत्‍तराखंड के युवक ने फेसबुक पर किया ऐसा पोस्‍ट, घर पहुंची पुलिस; उठा ले गई थाने

    आरोपित के भवन पर कार्रवाई नहीं होने पर तमाम लोगों में आक्रोश बना हुआ था।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर प्राधिकरण की ओर से किये जा रहे सौ वर्ग गज से कम भूमि की जांच मामले में आरोपित घिरता नजर आ रहा है। प्राधिकरण ने भवन का नक्शे को आधार बनाकर मोहम्मद उस्मान को नोटिस जारी किया है।

    प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को अभियान चलाकर 40 संपत्तियों का सत्यापन किया। साथ ही 25 लोगों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। जिसमें मोहम्मद उस्मान का भी नाम शामिल है।

    इन पहलुओं पर घिरता दिख रहा आरोपित

    आरोपित मोहम्मद उस्मान का भवन वैध है अथवा अवैध वह तो विभागों की कार्रवाई के बाद ही साफ होगा। मगर प्राधिकरण नक्शा, वनाच्छादित क्षेत्र में भवन, निर्धारित सीमा से अधिक निर्माण समेत अन्य पहलुओं पर वह घिरता नजर आ रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर आरोपित को उसका पक्ष रख नक्शा समेत अन्य दस्तावेज पेश करने को कहा है।

    यह भी पढ़ें - India-Pakistan Border पर बढ़ा तनाव, पंजाब से उत्तराखंड अपने रिश्तेदारों के घर पहुंच रहे लोग

    आरोपित का भवन किसी अन्य व्यक्ति की भूमि पर बना होने की चर्चा आम है। साथ ही क्षेत्र में ग्राउंड फ्लोर के साथ एक और फ्लोर बनाने की ही अनुमति है। आरोपित का भवन निर्धारित मानकों से बड़ा प्रतीत होता है। अब प्राधिकरण आरोपित के भवन नक्शे के साथ ही अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रहा है।