Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ व आईटीबीपी की मदद लेगा प्रशासन

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 08:20 PM (IST)

    कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से डीएम सविन बंसल व एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कैंप कार्यालय में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की।

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : जरूरत पड़ने पर सीआरपीएफ व आईटीबीपी की मदद लेगा प्रशासन

    हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए संसाधन जुटाने के उद्देश्य से डीएम सविन बंसल व एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने कैंप कार्यालय में पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ बैठक की। डीएम बंसल ने कहा कि हल्द्वानी कुमाऊं का प्रवेश द्वार है, इसलिए हल्द्वानी के लिए पर्याप्त संसाधनों की आवश्यक होगी। इसके लिए सीआरपीएफ व आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां ली। डीएम ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर जरूरी संसाधन प्रशासन को उपलब्ध कराने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआरपीएफ के कमांडेंट ललित वर्मा व नोडल अधिकारी सीआरपीएफ प्रदीप गर्ब्याल ने मानव संसाधन के साथ ही बटालियन से पांच बसें, सात ट्रक, तीन पानी के टैंकर, छह टैंट, एक एम्बुलेंस के साथ आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। डीएम ने नोडल अधिकारी प्रदीप गर्ब्याल से सभी उपलब्ध संसाधनों को चुस्त-दुरुस्त रखने को कहा। एआरटीओ व एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर उपलब्ध संसाधनों का अधिग्रहण करेंगे। आईटीबीपी कमांडर आनंद रावत ने बताया कि उनकी बटालियन को यहां से स्थानांतरण के आदेश आ गए हैं। आधी बटालियन मूव भी कर चुकी है। जिस पर डीएम ने कहा आवश्यकता पड़ने पर मदद ली जाएगी। बैठक में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, एएसपी अमित श्रीवास्तव, एसडीएम विवेक राय, एआरटीओ गुरदेव सिंह, विमल पांडे, आईटीबीपी चिकित्साधिकारी डॉ. प्रकाश मौजूद रहे।

    यह भी पढें

    = देश के अलग-अलग हिस्‍से में आयोजित होने वाले जमात में शामिल 63 लोगों को गौलापार शिफ्ट किया 

    लॉकडाउन में शादी कराना पडा महंगा, गुरुद्वारे से आठ गिरफ्तार, 15 लोगों पर केस 

     

    comedy show banner
    comedy show banner