Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : लॉकडाउन में शादी कराना पडा महंगा, गुरुद्वारे से आठ गिरफ्तार, 15 लोगों पर केस

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Apr 2020 07:40 PM (IST)

    कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां देशभर में लॉकडाउन किया गया है। पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।

    Uttarakhand Lockdown Day 9 : लॉकडाउन में शादी कराना पडा महंगा, गुरुद्वारे से आठ गिरफ्तार, 15 लोगों पर केस

    काशीपुर, जेएनएन : कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एक तरफ जहां देशभर में लॉकडाउन किया गया है। पुलिस-प्रशासन लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। लोगों से फिजिकल डिस्‍टेंसिंग बनाए रखने के साथ घरों में रहने की अपील की जा रही है, वहीं कुछ लोगों की मनमानी सारे इंतजामों पर भारी पड रही है। तमाम प्रतिबंध और समझाइश के बावजूद काशीपुर में एक सिख परिवार ने बिना अनुमत‍ि के गुरुद्वारे में शादी का कार्यक्रम रख दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची आइटीआइ पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आठ लोगों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि सभी को जमामनत दे गई है। बाताया जा रहा है कि शादी की रश्‍म पूरी हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को आइटीआइ पुलिस को जानकारी मिली की अजीतपुर गुरुद्वारे में बिना अनुमति लिए शादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समारोह में 15 से अधिक लोग जुटे हुए हैं। इसमें मुरादाबाद से भी लोग शामिल हुए हैं। गुरुद्वारे में सतनाम सिंह पुत्र सरबजीत सिंह निवासी बांसखेडा बाजपुर की शादी अंशप्रती पुत्री मंजीत सिंह निवासी जगरमपुरा थाना मुरादाबाद से कराई जा रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीतपुर काशीपुर निवासी गुलाब सिंह, बन्नाखेडा निवासी सरबजित सिंह, अाजाद सिंह निवासी काशीपुर, गुरुद्वारा के ग्रंथी जनरैल सिंह टांडा उज्जैन काशीपुर, सतनाम सिंह निवासी बाजपुर, जसबिंदर आइटीआइ व मंजित सिंह थाना जगरमपुरा मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। बाकी लोग मौके से फरार हो गए । कुल 15 लोगों के खिलाफ आपादा प्रबंधन अधिनियम तोड़ने व धारा 269,270 व 188 के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि शादी की रश्‍म पूरी हो गई है।

    शादी तोड़ दूसरे से शादी करने के मामले में कार्रवाई की मांग

    इस शादी को लेकर एक और विवाद है। बाजपुर निवासी उपकार सिंह का कहना है कि मुरादाबाद की जिस लडकी से शादी कराई गई है उससे पहले उनके लडके की शादी तय थी। बातचीत के बाद 30 मार्च को शादी की तारीख भी तय कर दी गई थी। लेकिन इस दौरान वधू पक्ष ने वादाखिलाफी करते हुए बिना कोई पूर्व सूचना दिया। अन्‍यत्र शादी कर दी। इसको लेकर उन्‍होंने तहरीर भी दी है। साथ ही उनका कहना है कि मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो कोर्ट की शरण लेनी पडेगी।

    जिले में पहले भी हो चुकी है कार्रवाई

    बता दें कि इसके पहले खटीमा में बिना अनुमति लिए बरात लेकर आने पर दूल्‍हे और उसके परिवार को हवालात में रात गुजारनी पडी थी। वहीं रुद्रपुर में अनुमति लेने के बावजूद बरात ले जा रहे दूल्‍हे और उसके परिवार को पुलिसकर्मियों ने वापस कर दिया था। बावजूद इसके लोग हालात की गंभीरता को समझने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और कानून कायदे को ठेंगा दिखाकर नियमों की धज्जियां उडा रहे हैं। 

    यह भी पढेंं

    पद्ममश्री निर्मल खालसा ने हल्द्वानी को दिया था गुरु ग्रंथ साहिब का संदेश   

    भाई को मिट्टी देनी थी और बुजुर्ग मां को दवा, जानिए हल्द्वानी में फंसे युवाओं का दर्द