दूरस्थ शिक्षा के लिए तय हुआ नैक के नियम, मानकों पर खरा उतरने पर यूजीसी से मिलेगा ग्रांट
दूरस्थ शिक्षा में भी गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके इसके लिए भी अब राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का मूल्यांकन होगा। ...और पढ़ें

हल्द्वानी, गणेश जोशी : दूरस्थ शिक्षा में भी गुणवत्तापरक शिक्षा मिल सके, इसके लिए भी अब राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का मूल्यांकन होगा। मूल्यांकन के मापदंड पर खरा उतरने पर ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से दूरस्थ विश्वविद्यालयों को अनुदान दिया जाएगा। अब राज्य में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय नैक की टीम का निरीक्षण कराने की तैयारी में जुट गई है।
रूसा से ग्रांट के लिए है शर्त
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) के विश्वविद्यालयों को अनुदान मिलता है। इसके लिए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से मूल्यांकन कराना जरूरी है। इसके लिए ग्रेड प्वाइंट 3.7 होना चाहिए।
नैक के ये हैं सात नियम
कॅरिकुलम ऑस्पेक्ट, टीचिंग-लर्निंग एंड एवोल्यूशन, रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिर्सोसेज, लर्नर सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन, गर्वनेंस, लीडरशिप एंड मैनेजमेंट, इंस्टीट्यूशनल वैल्यू एंड बेस्ट प्रेक्टिसेज। इन सभी के लिए एक हजार अंक निर्धारित हैं। सबसे अधिक 250 अंक टीचिंग-लर्निंग एवोल्यूशन के लिए हैं।
वीसी ने कहा विश्वविद्वयालयों को अवगत करा दिया गया
प्रो. नागेश्वर राव, कुलपति, इग्नू नई दिल्ली ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा के विश्वविद्यालयों में नैक का मूल्यांकन करने के लिए नियम तय कर दिए गए हैं। सभी दूरस्थ विश्वविद्यालयों को इसकी सूचना भी दी गई है। अब सभी विश्वविद्यालय अपनी सुविधा के अनुसार अप्लाई भी करने लगे हैं।
मानकों पर खरा उतरने की होगी कोशिश
प्रो. ओपीएस नेगी, कुलपति, यूओयू ने बताया कि नैक का मूल्यांकन होना है। इसके लिए विश्वविद्यालय में आवश्यक सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। मानकों के आधार पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : एमबीपीजी कॉलेज में आज से शुरू हो रहीं परीक्षाएं, 15500 परीक्षार्थी होंगे शामिल
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय काकड़ीघाट में बनाएगा स्वामी विवेकानंद पीठ, प्रस्ताव बनाने के निर्देश
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।