एमबीपीजी कॉलेज में आज से शुरू हो रहीं परीक्षाएं, 15500 परीक्षार्थी होंगे शामिल
एमबीपीजी कॉलेज मे तीन जून से परीक्षाएं शुरू होंगी। इसमें 15500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जेएनएन : एमबीपीजी कॉलेज मे तीन जून से परीक्षाएं शुरू होंगी। इसमें 15500 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। वैसे तो तीन पालियों में परीक्षा होगी, लेकिन पहले दिन दो पाली में ही परीक्षा होगी। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेजुएशन स्तर पर दूसरे, चौथे व छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं हो रही हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर पर दूसरे व चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं हैं। वार्षिक परीक्षा वाले कुछ ही परीक्षार्थी शेष रह गए हैं। इनकी संख्या 3500 है।
छूट चुकी परीक्षाओं की तिथि नहीं घोषित
कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 15 मई से शुरू हो चुकी थी, लेकिन एमबीपीजी कॉलेज में निर्वाचन कार्यालय होने की वजह से यहां पर परीक्षाएं तीन जून से हो रही हैं। 15 दिन की छूट चुकी परीक्षाओं की तिथि अभी घोषित नहीं हुई है। इसे लेकर परीक्षार्थी असमंजस में है।
150 कक्ष निरीक्षक करेंगे निगरानी
परीक्षा को सफल संचालन के लिए 150 से अधिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा से संबंधित कमरों को दुरुस्त कर दिया गया है। हालांकि, कइ्र कमरे अब भी ऐसे हैं, जहां गंदगी है। सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है।
प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की नहीं मिली छूट
एमबीपीजी के तमाम विद्यार्थियों ने फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में शामिल होने की अनुमति मांगी थी। इसके लिए परीक्षा प्रभारी के हवाले विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन भी भेजा था, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तीन जून को दोनों परीक्षाओं की वजह से कई परीक्षार्थियों को एक परीक्षा छोड़ने को मजबूर होना पड़ेगा।
परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है
डॉ. नवीन भगत, परीक्षा प्रभारी, एमबीपीजी ने बताया कि परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली गई है। फिलहाल दो दिन की तैयारी पूरी है। कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें : कुमाऊं विश्वविद्यालय काकड़ीघाट में बनाएगा स्वामी विवेकानंद पीठ, प्रस्ताव बनाने के निर्देश
यह भी पढ़ें : हल्द्वानी के बेरोजगारों की लघु उद्योगों से बदलेगी तकदीर, 40 लोगों को दिलाएंगे रोजगार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।