हल्द्वानी के बेरोजगारों की लघु उद्योगों से बदलेगी तकदीर, 40 लोगों को दिलाएंगे रोजगार
लघु उद्योगों के जरिए बेरोजगारों को स्वरोजगार दिलाने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने फिर से कमर कस ली है। इसके लिए एक करोड़ 22 लाख का बजट जिला उद्योग केंद ...और पढ़ें

हल्द्वानी, जेएनएन : लघु उद्योगों के जरिए बेरोजगारों को स्वरोजगार दिलाने के लिए जिला उद्योग केंद्र ने फिर से कमर कस ली है। इसके लिए एक करोड़ 22 लाख का बजट जिला उद्योग केंद्र को मिला है। पिछले बार केंद्र ने 122 लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिलाया था, जबकि लक्ष्य महज 38 लोगों का दिया गया था। वहीं इस बार 40 लोगों का लक्ष्य मिला है। अगर टास्क फोर्स और लोगों को भी लोन दिलाने का निर्णय लेती है तो यह लक्ष्य बढ़ जाएगा। अब तक 73 लोग इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक विपिन सिंह ने बताया कि डीएलटीएफसी यानी जिला टास्क फोर्स कमेटी में डीएम चेयरमैन के साथ ही जीएम जिला उद्योग केंद्र और अन्य अधिकारी का पैनल होता है जो तय करता है कि लक्ष्य से अधिक आवेदन लेने है कि नहीं। शासन से एक करोड़ 22 लाख का बजट मिला है।
25 लाख तक का मिलता है लोन
सर्विस सेक्टर में 10 लाख रुपये लोन दिया जाएगा। जबकि मेन्यूफेक्चरिंग सेक्टर में अधिकतम 25 लाख रुपया लोन दिया जाएगा। इसकी फाइल बनकर बैंकों तक जाएगी और वहां से लोन पास होगा।
इतनी मिलती है सब्सिडी
योजना के तहत शहरी इलाकों में सामान्य लोगों का 15 प्रतिशत, एससी-एसटी को 35 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। वहीं ग्रामीण इलाकों में 25 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी। गांवों में रहने वाले एससी-एसटी आवेदकों को भी 25 प्रतिश ही सब्सिडी मिलेगी।
पिछली बार 122 लोग हुए थे लाभांवित
पिछली बार 38 लोगों ने आवेदन कराया था, लेकिन इसके सापेक्ष 122 लोगों को स्वरोजगार के लिए लोन दिया गया। टास्क फोर्स की बैठक में अन्य लोगों का भी इस योजना में शामिल होने का निर्णय लिया था।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।