Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाॅर्मासिस्‍ट प्रियंका के हत्‍यारोपि‍त मामा को ढूढती रह गई दिल्‍ली पुलिस और कर दिया सरेंडर

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 17 Mar 2020 08:47 AM (IST)

    रामनगर के कानिया की युवती के हत्यारे को पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस हाथ मलते रह गई। आरोपित ने दिल्ली की कोर्ट में समर्पण कर दिया है।

    फाॅर्मासिस्‍ट प्रियंका के हत्‍यारोपि‍त मामा को ढूढती रह गई दिल्‍ली पुलिस और कर दिया सरेंडर

    रामनगर, जेएनएन : रामनगर के कानिया की युवती के हत्यारे को पकडऩे के लिए दिल्ली पुलिस हाथ मलते रह गई। जिस आरोपित को पकडऩे के लिए वहां की पुलिस ने रामनगर में दबिश दी उसने दिल्ली की कोर्ट में समर्पण कर लिया। पिछले दिनों उत्‍तर प्रदेश के रामपुर सिविल लाइन्स कोतवाली क्षेत्र में हत्या कर फेंकी गई फार्मासिस्‍ट युवती की पहचान रामनगर निवासी प्रियंका अधिकारी के रूप में हुई थी। हत्‍या का आरोप उसके मामा पर लगा था और उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर के ग्राम कानिया निवासी प्रियंका अधिकारी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में फार्मासिस्ट थी। पिछले दिनों उसका शव रामपुर में बरामद हुआ था। इस हत्याकांड में युवती के रिश्ते में मामा की संलिप्तता सामने आई तो परिजन सन्न रह गए। इसके बाद गिरफ्तारी के लिए दिल्ली व रामपुर पुलिस उत्तराखंड में आरोपित के संभावित ठिकानों पर दबिश देती रही। दिल्ली पुलिस ने इस मामले मेें आरोपित के बड़े भाई पर शिकंजा कसा तो शनिवार को आरोपित हीरा सिंह चौरसिया निवासी तोक बवास डौन परेवा (कोटाबाग) ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में समर्पण कर लिया।

    मृतका के परिजनों ने बताया कि आरोपित की भाभी नैनीताल जिले में पुलिस में तैनात है। आरोपित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। ऐसे में परिजन भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि उनके रिश्तेदार ने ही उनकी बेटी का कत्ल कर लिया। सोमवार को पुलिस ने आरोपित को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि वह दिल्ली अंबेडकर थाने के अंतर्गत पीजी में रहकर सरोज हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट थी। पांच फरवरी की रात हॉस्टल में एक युवक आया और उसे अपने साथ ले गया। दूसरे दिन रामपुर पुलिस को युवती का शव मिला था।

    यह भी पढ़ें : बसों में यात्रियों को नशीले पदार्थ खिलाकर लूटने वाले चार अभियुक्‍त गिरफ्तार

    यह भी पढ़ें : गुजरात में पत्नी को 50 हजार में बेचा, अब दूसरी महिला से शादी करने जा रहा है आरोपित