Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन माफिया ने खान कर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, जानें कहां का है मामला

    पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी खनन माफिया में भय नहीं है। खनन माफिया ने खान विभाग के कर्मचारियों पर उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया।

    By Skand ShuklaEdited By: Updated: Tue, 07 May 2019 06:36 PM (IST)
    खनन माफिया ने खान कर्मियों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का किया प्रयास, जानें कहां का है मामला

    काशीपुर, जेएनएन : पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी खनन माफिया में भय नहीं है। खनन माफिया ने खान विभाग के कर्मचारियों पर उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाने का प्रयास किया। हालांकि सक्रियता से कर्मचारी बाल-बाल बच गए। यहीं नहीं, माफिया बंजारी गेट पर बाइक से पहुंचकर धमकी दी और धक्का-मुक्की कर जबरन रायल्टी छीन ले गए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपित पर केस दर्ज कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभागीय प्रबंधक खनन हरीश चंद्र सती अनुभाग अधिकारी मोहन सिंह चौहान व चालक ललित प्रसाद के साथ रविवार दोपहर उपखनिज से भरे वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के बंजारी गेट प्रथम पर चेकिंग के दौरान उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर रायल्टी दिखाने को कहा। चालक ने रायल्टी दिखाई तो रायल्टी पर 54.35 घन मीटर उपखनिज दर्ज था, जबकि जांच में इससे अधिक उपखनिज भरा था। रायल्टी का वैध समय दोपहर 12 बजे तक का था। टीम उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली गुलजारपुर वन चौकी के पास ले गए । जहां पर वाहन स्वामी व चालक आधे घंटे तक वाहन खड़ा किया। इस बीच मौका पाकर वाहन स्वामी व चालक उपखनिज से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ले जाने लगे। विरोध करने पर वाहन की गति और तेज कर दी। चालक ने  बंजारी मुख्य मार्ग पर अचानक ट्रैक्टर को घुमा दिया।

    सतर्क रहने से पास में खड़ी खान विभाग की टीम बाल-बाल बच गई। इसके बाद टीम बंजारी गेट पहुंचकर कर्मचारियों से घटना के बारे में बात करने लगे। जहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक जसविंदर सिंह व अन्य बाइक से आकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर धक्का मुक्की कर जबरन रायल्टी छीन कर भाग गए। हरीश चंद्र सती ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जसविंदर व अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें : हाई कोर्ट ने राजाजी नेशनल पार्क और काॅर्बेट नेशनल पार्क के डायरेक्टर को दिए ये निर्देश

    यह भी पढ़ें : सीएम रावत ने कहा, चारधाम यात्रा की संवेदनशीलता को देखते हुए निर्माण कार्य रोक गया

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप