Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल में मिनी मैराथन, कुमाउं रेजीमेंट के रमेश रहे विजेता

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    छावनी परिषद द्वारा नैनीताल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मुख्य दौड़ में कुमाऊं रेजिमेंट के रमेश पहले, रविंद्र दूसरे व किशन तीसरे स्थान पर रहे।

    नैनीताल में मिनी मैराथन, कुमाउं रेजीमेंट के रमेश रहे विजेता

    नैनीताल, [जेएनएन]: स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने और देशप्रेम की भावना जगाने के मकसद से छावनी परिषद द्वारा नैनीताल में मिनी मैराथन का आयोजन किया गया। मेन दौड़ 5 किमी जबकि वरिष्ठ, कनिष्ठ वर्ग की दो किमी थी।

    तल्लीताल डाँठ पर मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर व सीओ सिटी विजय थापा ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्य दौड़ में कुमाऊं रेजिमेंट के रमेश पहले, रविंद्र दूसरे व किशन तीसरे स्थान पर रहे।

    यह भी पढ़ें: पवन की शतकीय पारी से दून टस्कर्स जीता क्रिकेट मुकाबला

    वरिष्ठ वर्ग में हरीश उप्रेती, सुरेश पांडेय, बलवंत बिष्ट, जूनियर वर्ग में डूंगर सिंह, दिनेश किरौला, मोहित कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। विजेताओं को कर्नल विमल नारंग, एके शर्मा, हरीश तिवारी, राजेंद्र रावत द्वारा पुरस्कृत किया गया। झील किनारे हुई दौड़ में कारण 400 लोग शामिल हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: मॉडनिंग चैंपियन ने जीती जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता

    यह भी पढ़ें: आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन