Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने तोड़ा संबंध तो दोगुनी उम्र के सिरफ‍िरे ने ब्‍लैकमेल करने की धमकी देने के साथ की मारपीट

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Feb 2020 03:03 PM (IST)

    नादानी में एक छात्रा अपने से करीब दोगुनी उम्र के युवक से प्रेम कर लिया। इस बात का जब उसे अहसास हुआ तो उसने उससे संबंध तोड़ लिए।

    Hero Image
    छात्रा ने तोड़ा संबंध तो दोगुनी उम्र के सिरफ‍िरे ने ब्‍लैकमेल करने की धमकी देने के साथ की मारपीट

    हल्द्वानी, जेएनएन : नादानी में एक छात्रा अपने से करीब दोगुनी उम्र के युवक से प्रेम कर लिया। इस बात का जब उसे अहसास हुआ तो उसने उससे संबंध तोड़ लिए। फिर क्या था सिरफिरा युवक उसे और परिवार को ब्लैकमेल करने के साथ ही आते-जाते घेरकर मारपीट करने लगा। दोनों परिवार ने कई बार मामला निपटाया, लेकिन युवक बाज नहीं आया। गुरुवार को फिर उसने छात्रा से मारपीट कर मोबाइल छीन लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालिग हुई छात्रा को समझ आया तो उसने संबंध तोड़ लिए

    मामला शहर कोतवाली के पास का है। करीब 10 साल की किशोरी की पड़ोस में रहने वाले युवक से नजदीकी बढ़ गई। इस बात का किसी को शक नहीं हुआ। वहीं युवक ने छात्रा का उत्पीड़न शुरू कर दिया। नादानी में छात्रा सहती रही। वहीं एक साल पहले छात्रा बालिग हुई तो उसने युवक से सम्बंध तोड़ लिए। फिर क्या था युवक उसका पीछा करता और आते-जाते रास्ता रोककर कभी मारपीट तो कभी-कभी घर वालों को साथ की फ़ोटो दिखाकर मिलने के लिए मजबूर करता। यही नहीं युवक ने छात्रा के घर वालों को भी धमकी देनी शुरू कर दी।

    समझाने के बावजूद नहीं सुधरा युवक, करता रहा पेरशान  

    कुछ महीने पहले छात्रा के घर वालों ने शिकायत की लेकिन परिवारों की नजदीकी की वजह से मामला सुलझ गया। अलबत्ता कुछ समय शांत रहने के बाद युवक फिर छात्रा को परेशान करने लगा। गुरुवार की शाम कोचिंग से लौट रही छात्रा का उसने मोबाइल छीना और मारपीट की। छात्रा के परिजनों ने भोटिया पड़ाव चौकी में शिकायत की। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित युवक को पकड़ लिया। दिन भर परिवार वालो में लंबी बहस के बाद छात्रा ने अंतिम चेतावनी देकर युवक के खिलाफ कार्यवाही से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने युवक का शांति भंग में चालान किया है। उसे शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें : नैनीताल जिले में महिला की हत्या करने के बाद हाईवे किनारे जलाया शव 

    यह भी पढ़ें : सितारगंज में ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा, माैके पर ही तीनों की मौत