ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में लखनऊ व झांसी ने जीते अपने मुकाबले
96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में एनई रेलवे व एनसीआर झांसी ने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
नैनीताल, [जेएनएन]: 96वीं ऑल इंडिया ट्रेड्स कप हॉकी प्रतियोगिता में एनई रेलवे व एनसीआर झांसी ने मुकाबले जीतकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
फ्लैट्स मैदान में पहले मुकाबले में एनई रेलवे लखनऊ व पीएसपीसीएल पटियाला की टीमों में भिड़ंत हुई। पहले हाफ तक दोनों ही टीमें बिना किसी गोल के बराबरी पर थी। दूसरे हाफ में लखनऊ ने एक गोल दागकर मुकाबले को एक-शून्य से जीत लिया। विजयी टीम की ओर से एकमात्र गोल अजीत पाल सिंह ने किया।
दूसरे मुकाबले में एनसीआर झांसी व एचपीएसजी की टीमें आमने-सामने थी। मध्यांतर तक झांसी की टीम ने एक-शून्य से बढ़त बना रखी थी। मध्यांतर के बाद भी झांसी ने अपना दबदबा रखा तथा एक गोल और दागकर मुकाबले को दो-शून्य से जीत लिया। रुपेंद्र कुमार व बृजेश ने एक-एक गोल किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।