Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चीन सीमा को जोडऩे वाला पुल टूटने पर ट्राला चालक पर मुकदमा दर्ज, कल से बनेगा नया पुल

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Tue, 23 Jun 2020 08:02 PM (IST)

    सोमवार को चीन सीमा को जोडऩे वाले मुनस्यारी -मिलम मार्ग पर पुल की क्षमता से पांच गुना अधिक भार वाले वाहन चलाने पर ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

    चीन सीमा को जोडऩे वाला पुल टूटने पर ट्राला चालक पर मुकदमा दर्ज, कल से बनेगा नया पुल

    मुनस्यारी, जेएनएन : सोमवार को चीन सीमा को जोडऩे वाले मुनस्यारी -मिलम मार्ग पर पुल की क्षमता से पांच गुना अधिक भार वाले वाहन चलाने पर ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। घायल चालक और आपरेटर की गंभीर स्थिति को देखते हुए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। सीमा सड़क संगठन द्वारा पुल निर्माण के लिए सैनर तक सामग्री पहुंचा दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह मुनस्यारी मिलम मार्ग निर्माण के लीलम तक एक ट्राला पर पोकलंैड मशीन लाद कर ले जाई जा रही थी ।सैनर नदी पर बने 15 मीटर लंबे दस टन भार क्षमता वाले पुल पर मना करने के बाद भी चालक गोधन सिंह ने पुल पर ट्राला पुल पर डाल दिया। ट्राले के बीच पुल में पहुंचते ही पुल टूट गया । ट्राला मय मशीन के पुल के साथ खाई में गिर गया। चालक और आपरेटर घायल हो गए। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

    मंगलवार को पुलिस एसओ आसिफ खान ने सार्वजनिक क्षति पहुंचाने के आरोप में चालक गोधन सिंह के खिलाफ भादवि धारा 279 और 270 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। इधर बीआरओ ने पुल निर्माण के लिए मौके पर सामग्री पह्रुंचा दी है। बीआरओ के ओसी लल्लन सिंह ने बताया कि मंगलवार को पुल निर्माण की सारी सामग्री सैनर पह्रंचा दी गई है। बुधवार से यहां पर गार्डर पुल का निर्माण प्रारंभ किया जाएगा। बीआरओ ने पूरी तैयारी कर ली है। दस दिन के भीतर पुल तैयार हो जाएगा।

     

    पांच किमी लंबे पैदल मार्ग से हुई आवाजाही

    सैनर नदी पुल बहने से सैनर, प्यांती, क्वीरीजीमिया, साईपोलो, बुई पातों आदि गांव सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं। यहां पर एक पुराना पैदल मार्ग सुरिंग, सैनर , धापा बैंड है। मार्ग की हालत दयनीय है और यह मार्ग लंबा है। ग्रामीण इसे ही विकल्प के तौर पर प्रयोग कर रहे हैं। मंगलवार को मुनस्यारी में बोर्ड परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी सोमवार की सायं इसी मार्ग से परीक्षा देने मुनस्यारी पहुंंचे। इस पैदल मार्ग से सैनर से मुनस्यारी की दूरी लगभग 15 किमी है। परीक्षार्थियों को बीस किमी तक पैदल चल कर आना पडा है। मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र से कोई भी सायं तक मुनस्यारी नहीं आय है।

    हाईकोर्ट ने पूछा, केदारनाथ में शवों को ढूंढने को कौन से वैज्ञानिक तरीके इस्तेमाल किए जा सकते हैं 

    अलकायदा एजेंट इनामुल का उत्तराखंड से भी कनेक्शन, पुलिस व खुफिया एजेंसियां कर सकती हैं पूछताछ

     

    comedy show banner
    comedy show banner