चारधाम के यात्रियों को शीतलता देगा फिनलैंड की चीड़ की लकडि़यों से बन रहा वुडन हाउस
चारधाम के यात्री व देशी-विदेशी पर्यटक अब बैजनाथ धाम में विश्राम कर सकेंगे। वह यहां बाबा बैजनाथ का दर्शन कर झील का भी आनंद उठा सकेंगे।
बागेश्वर, घनश्याम जोशी : चारधाम के यात्री व देशी-विदेशी पर्यटक अब बैजनाथ धाम में विश्राम कर सकेंगे। वह यहां बाबा बैजनाथ का दर्शन कर झील का भी आनंद उठा सकेंगे। कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) यहां फिनलैंड की चीड़ की लकड़ी से वुडन हाउस का निर्माण करा रहा है। 11.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन इमारत सितंबर तक बनकर तैयार हो जाएगी।
पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बैजनाथ में विदेशी चीड़ की लकड़ी से वुडन हाउस का निर्माण हो रहा है। टीआरसी के ठीक पीछे बन रही तीन मंजिला इमारत पर्यटन विकास के लिहाज से भी कारगर साबित होगी। इसमें 14 कमरे और एक बड़ा हाल प्रस्तावित है। पर्यटन सर्किट योजना के तहत यह निर्माण कार्य किया जा रहा है।
80 पर्यटक कर सकेंगे विश्राम
वुडन हाउस में 80 यात्री एक साथ विश्राम कर सकेंगे। 1250 वर्ग मीटर में यह इमारत बनाई जा रही है। एक कक्ष में तीन से चार बेड रखे जाएंगे।
चारधाम यात्रा होगी आरामदेह
चारधाम यात्रा आसान करने का लक्ष्य है। बदरीनाथ और केदारनाथ की यात्रा भी यहां होकर गुजरेगी। रात्रि विश्राम के बाद धाॢमक पर्यटक बैजनाथ मंदिर समूह का भी आनंद उठा सकेंगे।
तीन मंजिला छत टिन की
तीन मंजिला इमारत की छत टिन की होगी और छत के निचले हिस्से में भी विदेशी चीड़ की लकड़ी लगी होगी। पत्थर का इस्तेमाल इमारत में नहीं होगा। इससे यह बिल्डिंग वातानुकूलित होने का अहसास भी देगी।
वुडन हाउस का निर्माण तेजी से चल रहा
दीप चंद्र लोहनी, एई, केएमवीएन ने बताया कि वुडन हाउस निर्माण का कार्य तेज से चल रहा है। पहली मंजिल बनकर करीब तैयार है। सितंबर तक इमारत चारधाम यात्री और विदेशी पर्यटकों के ठहरने के लिए उपलब्ध हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।