Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह भाई ने दरवाजा खटखटाया, बहन ने नहीं खोला कमरा, खिड़की से देखा तो फंदे से लटक रही थी लाश

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Sun, 28 Apr 2019 07:06 PM (IST)

    बरेली रोड़ के दुर्गापालपुर परमा में अज्ञात कारणों चलते स्नातक की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है।

    सुबह भाई ने दरवाजा खटखटाया, बहन ने नहीं खोला कमरा, खिड़की से देखा तो फंदे से लटक रही थी लाश

    हल्‍द्वानी, जेएनएन : बरेली रोड के दुर्गापालपुर परमा में अज्ञात कारणों चलते स्नातक की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिससे उसके परिजनों में कोहराम मचा है। मौके पर पहुंची पुलिस न शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्वराल ओखलकांड़ा निवासी नरेंद्र सिह एरी की 19 वर्षीय पुत्री युक्ता अपने छोटे भाई कुनाल के साथ बेरीपड़ाव के दुर्गापालपुर परमा में अपने मकान में रहते थे। जहां से दोनों स्कूल जाते थे। रविवार की प्रात: करीब साढ़े नौ बजे कुनाल उठा तो युक्ता का कमरा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने व आवाज मारने के बाद भी जब युक्ता ने कोई जबाब नही दिया तो कुनाल अपने व युक्ता के कमरे के अटैच बाथरूम के दरवाजे की कुंडी तोड़कर उसके कमरे में गया। वहां का नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। युक्ता दुपट्टे के सहारे पंखे पर लटकी थी। आनन फानन में उसने आस पास के लोगों को बुलाकर युक्ता को नीचे उतारा। लेकिन तब तक युक्ता की मौत हो चुकी थी। जिसके बाद सूचना पर हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज बिमल मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोपहर बाद युक्ता के परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे।

    पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। युक्ता हल्दूचौड़ के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। आत्महत्या के कारणों का पता नही चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

    यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय से अब होमसाइंस और मनोविज्ञान में भी कर सकेंगे पीजी

    यह भी पढ़ें : मुआवजा न देने पर यहां के डीएम का खाता सीज, जानिए कैसे मिली पीडि़त को न्‍यायिक जीत