Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jim Corbett में सफारी हुई महंगी, अब 4 घंटे के लिए चुकाने होंगे 6680 रुपये; नाइट स्टे शुल्क भी दोगुना

    By Jagran NewsEdited By: riya.pandey
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 03:23 PM (IST)

    Jim Corbett National Park जिम कार्बेट नेशनल पार्क में डे सफारी नाइट स्टे से लेकर फोटोग्राफी तक के लिए जेब पहले से अधिक ढीली करनी होगी। प्रस्तावित नये शुल्क की बात करें तो बिजरानी ढेला झिरना दुर्गादेवी गिरिजा पर्यटन जोन में डे विजिट (चार घंटे) के लिए अधिकतम छह लोगों तक पहले एक हजार रुपये का परमिट लगता था। देखें नई शुल्क लिस्ट...

    Hero Image
    Jim Corbett National Park : अब जिम कार्बेट में नाइट स्टे के लिए देने होंगे दोगुने पैसे

    [त्रिलोक रावत] रामनगर: Jim Corbett National Park : जिम कार्बेट नेशनल पार्क में डे सफारी, नाइट स्टे से लेकर फोटोग्राफी तक के लिए जेब पहले से अधिक ढीली करनी होगी। प्रस्तावित नये शुल्क की बात करें तो बिजरानी, ढेला, झिरना, दुर्गादेवी, गिरिजा पर्यटन जोन में डे विजिट (चार घंटे) के लिए अधिकतम छह लोगों तक पहले एक हजार रुपये का परमिट लगता था। अब प्रति व्यक्ति प्रवेश शुल्क मिलाकर छह लोगों के लिए 3380 रुपये देने होंगे। इसके अतिरिक्त 800 रुपये गाइड व जिप्सी के 2500 रुपये अलग से देने होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डे सफारी के लिए पर्यटकों को देने होंगे कुल 6680 रुपये

    कुल मिलाकर डे सफारी के लिए पर्यटकों को 6680 रुपये देने होंगे, जबकि पहले इसके लिए 4300 रुपये ही चुकाने होते थे। नाइट स्टे का शुल्क भी दोगुना हो गया है। हालांकि वन प्रभाग के फाटो व सीतावनी जोन के लिए एक परमिट पर 500 रुपये बढ़ा है। यहां का शुल्क अब 1500 रुपये हो गया। वर्ष 2009 के बाद की गई यह वृद्धि नए पर्यटन सत्र से लागू होगी, जिसे कार्बेट की वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

    फोटोग्राफर के लिए भी बढ़ा दिया गया है कैमरे का शुल्क

    कार्बेट में फोटोग्राफर के लिए भी कैमरे का शुल्क बढ़ा दिया गया है। पहले एसएलआर कैमरा मूवी का कोई शुल्क नहीं था। अब इसके लिए भारतीय को एक हजार व विदेशी पर्यटक को दो हजार रुपये चुकाने होंगे। एसएलआर के 300 एमएम या अधिक लेंस के कैमरे के लिए भारतीय को 1500 व विदेशी को तीन हजार रुपये देने होंगे।व्यावसायिक फोटोग्राफी के लिए अब भारतीय को दो हजार व विदेशी फोटोग्राफर को चार हजार रुपये देने होंगे।

    वेबसाइट पर जल्दी अपडेट होगी नए पर्यटन सत्र से लागू दरें

    कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि नए पर्यटन सत्र से लागू होने वाली दरें कार्बेट की वेबसाइट पर जल्द ही अपडेट की जाएंगी। अभी कार्बेट के सात में से दो जोन ढेला व झिरना डे सफारी के लिए खुले हैं। बिजरानी जोन 15 अक्टूबर और ढिकाला समेत अन्य 15 नवंबर में खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि कार्बेट पार्क में कैंटर सफारी के लिए पर्यटकों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    नई वेबसाइट में इस सुविधा को किया जा रहा शामिल

    एडवांस आनलाइन बुकिंग कराने वालों को अब कैंटर के साथ ही सीट नंबर भी आवंटित होगी। कार्बेट की ओर से तैयार की जा रही नई वेबसाइट में इस सुविधा को शामिल किया जा रहा है।

    ऐसे समझें डे विजिट की वृद्धि

    • प्रति पर्यटक शुल्क 500
    • छह पर्यटकों का शुल्क 3000
    • आनलाइन शुल्क 50
    • कूड़ा प्रबंधन शुल्क 80
    • गाइड शुल्क 800
    • जिप्सी प्रवेश शुल्क 250
    • जिप्सी शुल्क बिजरानी 2500
    • कुल शुल्क 6680

    यह भी पढ़ें - नंदाष्टमी मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम; संगीता मी फोन करूं... पर थिरके लोग

    नाइट स्टे की नई दर

    पुराना रेस्ट हाउस कमरा नंबर 1 व 2 - 5000

    नाइट स्टे का पुराना दर

    रेस्ट हाउस कमरा नंबर 3, 4 व 5 - 3000

    केबिन - 2500

    डारमेट्री - 500

    यह भी पढ़ें - विकासनगर में चेकिंग के समय एक हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार, 225 ग्राम चरस बरामद; कार्रवाई