Uttarakhand Crime: विकासनगर में चेकिंग के समय एक हिस्ट्रीशीटर हुआ गिरफ्तार, 225 ग्राम चरस बरामद; कार्रवाई
Uttarakhand Crime News कोतवाली क्षेत्र को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से कोतवाल ने पुलिस टीमें गठित कर चेकिंग कराई। टीम में शामिल कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी ने शुक्रवार की शाम ग्राम कुंजाग्रांट में आकस्मिक चेकिंग की। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक वापस जाने लगा। हिस्ट्रीशीटर होने के चलते पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पढ़ें पूरी खबर...

जागरण संवाददाता, विकासनगर: Uttarakhand Crime News: कोतवाली की पुलिस ने चरस तस्करी में हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से 225 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से कोतवाल ने पुलिस टीमें गठित कर चेकिंग कराई। टीम में शामिल कुल्हाल चौकी इंचार्ज प्रवीण सैनी ने शुक्रवार की शाम ग्राम कुंजाग्रांट में आकस्मिक चेकिंग की।
हिस्ट्रीशीटर होने पुलिस को हुआ शक
चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर एक युवक वापस जाने लगा। हिस्ट्रीशीटर होने के चलते पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ा। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 225 ग्राम चरस बरामद हुई।
यह भी पढ़ें - Vegetables Price: बारिश ने फिर से बढ़ाए सब्जियों के दाम, आलू समेत इन सब्जियों के आसमान छू रहे भाव; देखें लिस्ट
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला किया गया दर्ज
आरोपित ने पुलिस पूछताछ में अपनी पहचान मेहरबान उर्फ माटू निवासी कुंजाग्रांट के रूप में बताई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया। कोतवाल संजय कुमार के अनुसार, आरोपित हिस्ट्रीशीटर है, जो हाल ही में जिला बदर की समय सीमा पूर्ण कर अपने गांव आया था। आरोपित के खिलाफ वर्ष 2013 से अब तक चोरी, गुंडा अधिनियम आदि के 12 मामले पहले से दर्ज हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।